scriptब्रिटेन-फ्रांस-कनाडा की इजरायल को सख्त चेतावनी, प्रतिबंध संभव | Patrika News
समाचार

ब्रिटेन-फ्रांस-कनाडा की इजरायल को सख्त चेतावनी, प्रतिबंध संभव

गाजा में इजरायली कार्रवाई का पहली बार कड़ा विरोध तेल अवीव. गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से शुरू किए गए नए जमीनी सैन्य अभियान और करीब तीन महीने की मानवीय नाकेबंदी पर उसके पारंपरिक सहयोगी ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा भी नाराज हो गए हैं। तीनों राष्ट्रों ने संयुक्त बयान जारी कर गाजा में इजरायली […]

जयपुरMay 21, 2025 / 03:57 pm

Nitin Kumar

Israel approves ceasefire after Benjamin Netanyahu had said deal not complete

Israel PM Benjamin Netanyahu

गाजा में इजरायली कार्रवाई का पहली बार कड़ा विरोध

तेल अवीव. गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से शुरू किए गए नए जमीनी सैन्य अभियान और करीब तीन महीने की मानवीय नाकेबंदी पर उसके पारंपरिक सहयोगी ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा भी नाराज हो गए हैं। तीनों राष्ट्रों ने संयुक्त बयान जारी कर गाजा में इजरायली कार्रवाई की कड़ी निंदा की और चेताया कि यदि हालात नहीं बदले तो प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं। तीनों देशों ने गाजा में बेहद सीमित मानवीय सहायता को ‘पूरी तरह नाकाफी’ बताते हुए इजरायल से सैन्य अभियान रोकने और राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति की मांग की है।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख ने भी इजरायल द्वारा दी जा रही सहायता को ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार दिया। इस संयुक्त बयान को पश्चिमी सहयोगियों की ओर से इजरायल को दी गई अब तक की सबसे तीखी चेतावनी माना जा रहा है। खास बात यह है कि ब्रिटेन और फ्रांस ने पहली बार इजरायल की कार्रवाइयों पर खुलकर विरोध दर्ज किया है, जबकि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी यह स्वीकार किया है कि सहायता बहाल करने का निर्णय सहयोगियों के दबाव में लिया गया है।
नेतन्याहू ने की आलोचना

नेतन्याहू ने संयुक्त बयान की तीखी आलोचना की। उन्होंने इजरायल की कार्रवाई का विरोध करने वाले सभी देशों पर 7 अक्तूबर 2023 के हमास के नरसंहार को पुरस्कृत करने का आरोप लगाया।

ब्रिटेन ने स्थगित की व्यापार वार्ता

गाजा में नए हमले के कारण ब्रिटेन ने मंगलवार को इजरायल के साथ मुक्त व्यापार वार्ता स्थगित कर दी, अपने राजदूत को तलब किया और वेस्ट बैंक के निवासियों के खिलाफ और प्रतिबंधों की घोषणा की। यूके के विदेश मंत्री ने गाजा में इजरायल के सैन्य हमले को ‘राक्षसी’ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। इजरायली सेना ने पिछले सप्ताह गाजा में नया सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। गाजा में चिकित्सकों का कहना है कि पिछले आठ दिनों में इजरायली हमलों में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Hindi News / News Bulletin / ब्रिटेन-फ्रांस-कनाडा की इजरायल को सख्त चेतावनी, प्रतिबंध संभव

ट्रेंडिंग वीडियो