आप नेताओं ने कहा कि चेतकपुरी, झांसी रोड, हनुमान चौराहा, आनंद नगर, गोविंदपुरी, भूतेश्वर मंदिर रोड, गोरखी रोड और ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई इलाकों में सडक़ें धंस चुकी हैं। यातायात नगर के लोगों ने तो हालात से तंग आकर इसका नाम नरक नगर तक रख दिया। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी जब केंद्र से लेकर परिषद तक में भाजपा का दबदबा है।
आप नेताओं का कहना था, मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा , पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, के घर के आसपास भी सडक़ें तक टूटी हैं। सडक़ों की हालत उजागर करने के लिए आप पार्टी ने पदयात्रा निकाली तो मुकदमे दर्ज करने का खेल शुरु हो गया। अब पार्टी आंदोलन चलाएगी कि जहां सडक़ पर गड्ढा होगा वहां भाजपा का झंडा होगा।
प्रेस वार्ता में प्रदेश सहसचिव अमित शर्मा, संयुक्त सचिव शिवदत्त शर्मा, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा तोमर समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।