स्टे्रचर से लैस होगा वाहन
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डायल 112 सेवा में वाहनों को शहर और देहात की सडक़ों की हिसाब से रखा जाएगा।फिलहाल करीब 1200 वाहनों की खेप पीएचक्यू के पास आ चुकी है। इन्हें सडक़ों पर उतारने की तैयारी तो 15 अगस्त से है, लेकिन वाहनों को पुलिस जरुरत के हिसाब से तैयार करवा रही है। अभी तक करीब 400 वाहन को तैयार किया गया है। सभी वाहनों को मॉडीफाई करने में कुछ वक्त और लग सकता है। वाहन में इस बार पुलिस बलवा ड्रिल और सुरक्षा के साधनों के साथ स्ट्रेचर भी रखेगी। क्योंकि अक्सर वारदातों में जख्मी लोगों को इलाज के लिए ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता है। इसमें कई बार घायल का गोल्डन ऑवर उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए वाहन के इंतजार में ही निकल जाता है। अब डायल 112 में जख्मी व्यक्ति को ले जाने का इंतजाम भी रहेगा।डिजिटल वायरलैस थामेगी पुलिस
बदलाव की तैयारियों में पुलिस के वायरलैस सिस्टम को भी आधुनिक किया जा रहा है। पुराने वायरलैस सेट की जगह डिजिटल सेट पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को थमाए जाएंगे। पहली खेप में करीब 300 सेट जिले को मिलेंगे।यह होगा फायदा
- पुराने सेट की तुलना काफी छोटा है।
- पुराने सेट अक्सर शहर और देहात के कुछ इलाकों में काम नहीं करते। डिजिटल सेट की फ्रीक्वेंसी बेहतर रहेगी।
साइबर थाने बनाने की तैयारी