scriptछात्रों को रेखा सरकार का तोहफा; सीएम इंटर्नशिप 2025 शुरू, 20000 रुपये मिलेगा वेतन, जानें पूरी डिटेल | Vikasit Delhi CM Internship 2025 starts with Rs 20000 per month salary know full details | Patrika News
नई दिल्ली

छात्रों को रेखा सरकार का तोहफा; सीएम इंटर्नशिप 2025 शुरू, 20000 रुपये मिलेगा वेतन, जानें पूरी डिटेल

दिल्‍ली की रेखा गुप्ता सरकार ने ग्रेजुएट छात्रों के लिए ‘विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप 2025’ शुरू की है। इसमें छात्रों को 20000 रुपये हर महीने वेतन भी दिया जाएगा। इसका मकसद दिल्ली को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने में युवाओं की भूमिका तय करना है।

नई दिल्लीJul 03, 2025 / 02:45 pm

Vishnu Bajpai

Vikasit Delhi CM Internship 2025

दिल्ली में युवाओं के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की खास योजना।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्नातक छात्रों के लिए “विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप 2025” कार्यक्रम शुरू किया है। ताकि युवा दिल्ली को स्वच्छ, स्मार्ट, देखभाल करने वाला और समृद्ध महानगर बनाने में मदद कर सकें। सरकारी सूत्रों का कहना है कि जो छात्र दिल्ली के विकास में योगदान देना चाहते हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए ग्रेजुएट छात्र दिल्ली सरकार के आधिकारिक पोर्टल viksitdelhiyuva.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

क्या है Viksit Delhi CM इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 ?

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि Viksit Delhi CM इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 राजधानी के शिक्षित युवाओं को सरकारी नीति और निर्णय लेने में शामिल करने के लिए शुरू की गई एक सरकारी योजना है। यह योजना सरकार को नवीन विचार प्राप्त करने में मदद के लिए शुरू की गई है। दिल्ली विकसित सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को शहर को स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए सरकार को अभिनव विचार प्रदान करने की अनुमति देना है। इससे दिल्ली को स्वच्छ, स्मार्ट और सुंदर बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए बूट कैंप के माध्यम से 150 छात्रों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

उत्तर की ओर बढ़ा मॉनसून! तेज बारिश और आंधी के लिए रहें तैयार, बाढ़ की कितनी संभावना?

फ्रेशररिक्रूटमेंट डॉट इन की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में यह इंटर्नशिप योजना 01 जुलाई 2025 से शुरू की गई है, जो 27 सितंबर, 2025 तक चलेगी। इस योजना के तहत 150 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा। इसके लिए दिल्ली में बूट कैंप आयोजित कर छात्रों का चुनाव होगा। बूट कैंप के दौरान निबंध लेखन में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। इसमें सरकारी नियमों के हिसाब से छात्रों को आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा।

दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप 2025 के लाभ

दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस योजना से छात्रों को दिल्ली को विकसित और स्वच्छ बनाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इंटर्नशिप अवधि के दौरान इंटर्न को 20000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। आवेदकों को विशेषज्ञों से नई चीजें सीखने को मिलेंगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कॅरिअर बनाने के अवसर मिलेंगे। इस इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को 5 दिन की छुट्टी दी जाएगी।

इंटर्नशिप 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक योग्यता, आयु सीमा, निवास आदि का ज्ञान होना चाहिए। इसके तहत स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई करना अनिवार्य है। उम्मीदवार दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी को 12वीं में कम से कम 70% या उससे अधिक अंक मिले हों। इसके अलावा आवेदकों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, छात्र आईडी कार्ड आदि जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में 62 लाख ‘कबाड़’ गाड़ियों पर सियासी भूचाल, सीएम रेखा के आदेश को AAP ने बताया तुगलकी फरमान

दिल्ली विकसित सीएम इंटर्नशिप 2025 में कैसे करें आवेदन?

दिल्ली विकसित सीएम इंटर्नशिप 2025 प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है। अभ्यर्थी को सबसे पहले दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://viksitdelhiyuva.org पर जाना होगा। यहां होमपेज पर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद इसके बाद सभी प्रविष्टियां भरें और दस्तावेज अपलोड करें। आखिरी में सबमिट विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन का पंजीकरण फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

क्या रहेगी चयन की प्रक्रिया?

दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ सीएम विकसित इंटर्नशिप चयन प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें दूसरे चरण के लिए 300 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अब शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बूट कैंप के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें छात्रों को निबंध लेखन दिया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को निबंध लेखन के मूल अंकों के आधार पर चुना जाएगा। इंटर्नशिप कार्यक्रम से संबंधित किसी भी सहायता या पूछताछ के लिए info@viksitdelhiyuva.org पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा रूम 711, 7वीं मंजिल सी विंग, ए.आर. विभाग दिल्ली सचिवालय में भी जाकर छात्र जानकाार ले सकते हैं।

Hindi News / New Delhi / छात्रों को रेखा सरकार का तोहफा; सीएम इंटर्नशिप 2025 शुरू, 20000 रुपये मिलेगा वेतन, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो