कामकाजी सप्ताह होगा छोटाः गेट्स प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अन्य दिग्गज भी एआइ के असर पर इसी तरह के विचार रखते हैं। बिल गेट्स का मानना है कि भविष्य में कामकाजी सप्ताह छोटा हो सकता है, जबकि एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग के अनुसार, एआइ मानवीय क्षमता को बढ़ाने का माध्यम है। मार्क क्यूबन ने भविष्यवाणी की है कि एआइ की मदद से घर में बैठकर व्यवसाय चलाने वाला कोई अकेला व्यक्ति भी खरबपति हो सकता है।
अंतरिक्ष मिशनों में एआइ की भूमिका अंतरिक्ष अनुसंधान में एआइ की भूमिका पहले से ही दिख रही है। ऑटोमेटिक नेविगेशन, पूर्वानुमानित रखरखाव और मिशन डेटा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल होने लगा है। इसरो और नासा मंगल पर मानव मिशन की योजना बना रहा है। ऐसे में 2035 के स्नातक एक ऐसे दौर में कदम रख सकते हैं जब चंद्रमा, मंगल और अन्य गंतव्यों के लिए वाणिज्यिक और सरकारी मिशन आम बात होंगे।