scriptअचानक चली जाए जॉब तो क्या करेंगे? आपको वित्तीय संकट में फंसने से बचाएंगे ये 5 उपाय | what to do when you lose your job and have no money | Patrika News
कारोबार

अचानक चली जाए जॉब तो क्या करेंगे? आपको वित्तीय संकट में फंसने से बचाएंगे ये 5 उपाय

What to do when Lost Job: हर कर्मचारी को एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए। यह फंड आपके 6 से 12 महीने के घर खर्च के बराबर रकम जितना होना चाहिए।

नई दिल्लीAug 22, 2025 / 05:36 pm

Pawan Jayaswal

What to do when lost job

कर्मचारियों को एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए। (PC: Gemini)

क्या आपकी सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही है या स्टाफ की कमी के बावजूद आपकी कंपनी ने अस्थायी रूप से हायरिंग फ्रीज कर दी है? यह इस बात का संकेत है कि आपकी कंपनी स्ट्रगल कर रही है और कॉस्ट कटिंग के रास्ते तलाश रही है। अगर बात छंटनी तक आती है, तो नॉन-कोर फंक्शंस वाले कर्मचारियों का नंबर सबसे पहले आ सकता है। एआई और मशीन लर्निंग के इस दौर में नौकरी पर कभी भी आंच आ सकती है। इसलिए जॉब लॉस के लिए व्यक्ति को हमेशा तैयार रहना चाहिए। अगर आप तैयार नहीं हैं, तो आप वित्तीय संकट में फंस सकते हैं।

इमरजेंसी फंड रखें तैयार

हर कर्मचारी को एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए। यह फंड आपके 6 से 12 महीने के घर खर्च के बराबर रकम जितना होना चाहिए। अगर आपकी जॉब चली जाती है, तो आप नई जॉब मिलने तक या अपना काम शुरू करने तक इस फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लिक्विड फंड होना चाहिए। यानी यह पैसा आपके सेविंग अकाउंट या एफडी में होना चाहिए।

मल्टीपल इनकम सोर्सेस

अपनी जॉब के अलावा भी आपके पास कुछ दूसरे इनकम सोर्सेस होने चाहिए। आप अपनी स्किल्स और हॉबीज को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके अलावा, रेंट, ट्यूशन या बैंकिंग जैसे दूसरे तरीके भी अपना सकते हैं। सबसे जरूरी है कि बचत और निवेश करना न भूलें।

हेल्थ इंश्योरेंस

कंपनी के ग्रुप हेल्थ कवर के अलावा भी आपके पास एक इंडिपेंडेंट मेडिकल प्लान होना चाहिए। जॉब चली जाने पर कंपनी का हेल्थ कवर भी चला जाएगा। ऐसे में आप बिना हेल्थ कवर के रह जाएंगे। इसलिए अपने और अपनी फैमिली का अलग से हेल्थ कवर होना जरूरी है।

कम हो कर्जा

अगर आप जॉब इनसिक्योरिटी फील करते हैं, तो कोशिश करें कि आप पर कम से कम कर्ज हो। क्रेडिट कार्ड का बिल भी कम रखने की कोशिश करें। नए लोन्स न लें। अगर आपकी जॉब चली जाती है, तो कर्जदाता को इसकी सूचना दें और ईएमआई रिशेड्यूल करने की रिक्वेस्ट करें।

फिर से बजट बनाएं

अनिश्चितता के समय अपने अनावश्यक खर्चों को हटा दें या कम करें। अपनी बचत को बढ़ाने की कोशिश करें। अपनी फैमिली को कॉन्फिडेंस में लें और जरूरी खर्चों पर ही पैसा लगाएं।

Hindi News / Business / अचानक चली जाए जॉब तो क्या करेंगे? आपको वित्तीय संकट में फंसने से बचाएंगे ये 5 उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो