scriptदिल्ली के 32 स्कूलों में बम की धमकी देने वाले ग्रुप का खुला राज! अब जांच में आ रहीं ये चुनौतियां | The Terrorizers 111 group bomb threat in Delhi schools demanded $5,000 cryptocurrency in 72 hours Delhi Police disclosure | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली के 32 स्कूलों में बम की धमकी देने वाले ग्रुप का खुला राज! अब जांच में आ रहीं ये चुनौतियां

Bomb Threat in Delhi Schools: दिल्ली पुलिस का कहना है कि सोमवार को 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपियों ने खुद को ‘द टेरराइजर्स 111 ग्रुप’ संगठन से जुड़ा बताया है। अब इनकी लोकेशन की खोजबीन जारी है।

नई दिल्लीAug 19, 2025 / 12:42 pm

Vishnu Bajpai

The Terrorizers 111 group bomb threat in Delhi schools demanded $5,000 cryptocurrency in 72 hours Delhi Police disclosure

दिल्ली में 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ग्रुप का खुलासा।

Bomb Threat in Delhi Schools: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों बार-बार आने वाली बम धमकियों से दहशत में है। बीते सोमवार को फिर से शहर के 32 स्कूलों को ई-मेल और कॉल के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाला खुद को ‘द टेरराइजर्स 111 ग्रुप’ नामक संगठन से जुड़ा बताया। इस समूह ने न सिर्फ बम लगाने का दावा किया बल्कि 5,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी की मांग भी की। हालांकि, देर शाम तक दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि सभी धमकियां अफवाह हैं और किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।

पाइप बम और एडवांस्ड डिवाइस का दावा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ‘द टेरराइजर्स 111 ग्रुप’ ने अपने धमकी भरे मेल में लिखा था कि उन्होंने स्कूल की इमारतों में पाइप बम और एडवांस विस्फोटक उपकरण फिट कर दिए हैं। साथ ही यह भी दावा किया कि समूह ने स्कूलों के आईटी सिस्टम हैक कर लिए हैं। छात्रों और स्टाफ का डेटा चुरा लिया है और सीसीटीवी कैमरों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। ई-मेल में स्पष्ट चेतावनी थी कि यदि 72 घंटे के भीतर 5,000 डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान नहीं किया गया तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा और हैक किया गया डेटा ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा।

सुबह से दोपहर तक दहशत के बीच अलर्ट

सोमवार सुबह 7:24 बजे पुलिस को पहली शिकायत मिली। कुछ ही घंटों में कई और स्कूलों ने इसी तरह के मेल की जानकारी दी। संदेश में साफ लिखा था “जान बचानी है तो अभी स्कूल खाली करो। हम माफ नहीं करते, हम भूलते नहीं हैं। पैसे भेजो या अंजाम भुगतो।” इस चेतावनी के बाद तत्काल बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कई स्कूलों में छात्रों को घर भेज दिया गया, जबकि कुछ स्थानों पर उन्हें अस्थायी रूप से खेल के मैदानों में शिफ्ट किया गया। तलाशी पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इन ईमेल्स को फर्जी बताया। साथ ही कैंपस को सुरक्षित घोषित किया।

फर्जी धमकियों का सिलसिला जारी

दिल्ली में यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का हड़कंप मचा हो। जुलाई 2024 में लगातार चार दिन तक स्कूलों को फर्जी धमकी वाले मेल भेजे गए थे। चौथे दिन तो एक साथ 45 स्कूलों और तीन कॉलेजों को बम लगाने की चेतावनी मिली थी। इससे पहले मई 2024 में लगभग 300 स्कूलों को सामूहिक ई-मेल भेजे गए थे, जिन्हें बाद में झूठा पाया गया। इसके बाद अस्पतालों और संग्रहालयों को भी धमकी भरे संदेश भेजे गए थे। हर बार जांच के बाद पुलिस ने इन्हें अफवाह करार दिया। दिल्ली पुलिस ने सभी अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से डरें नहीं। पुलिस आयुक्त ने कहा, “हर शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच एजेंसियां पूरी कोशिश कर रही हैं कि इन मेल के पीछे कौन है। छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

जांच में सामने आई चुनौतियां

जांचकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मेल भेजने वालों का पता लगाना आसान नहीं है। वे अपनी पहचान छिपाने के लिए कई तकनीकी तरीके अपनाते हैं। अधिकारी बताते हैं कि अक्सर ये मेल चार माध्यमों से भेजे जाते हैं। इनमें वैश्विक सेवा प्रदाता (Google) शामिल है। गूगल से सहयोग पाना अपेक्षाकृत आसान होता है। इसके अलावा अपराधी धमकी देने के लिए विदेशी डोमेन प्रदाता ( mail.ru या atomicmail.io) का प्रयोग करते हैं।
ये कंपनियां डेटा तभी साझा करती हैं, जब देशों के बीच म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) के तहत औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाए। इसमें दो साल तक लग सकते हैं। इसके अलावा धमकी देने के लिए डार्कनेट और डार्क वेब का उपयोग प्रचलन में है। जिसे ट्रेस करना लगभग नामुमकिन होता है। इसके अलावा प्रॉक्सी सर्वर और वीपीएन भी मेल भेजने वाले की वास्तविक लोकेशन छुपा देते हैं। अधिकारियों का कहना है कि मई में भेजे गए कई धमकी वाले ई-मेल इन्हीं विदेशी डोमेनों से आए थे और वे अब तक अनसुलझे हैं।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली के 32 स्कूलों में बम की धमकी देने वाले ग्रुप का खुला राज! अब जांच में आ रहीं ये चुनौतियां

ट्रेंडिंग वीडियो