मोबाइल से डिलीट डेटा निकालने में जुटी टीम
उधर, पुलिस ने आरोपी राजेश का मोबाइल फोन भी फोरेंसिक टीम को सौंप दिया है। फोरेंसिक टीम डिलीट की गई तस्वीरें, वीडियो कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजीटल डेटा को रिकवर करने में जुटी हुई हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी के फोन से कई अहम सुराग मिल सकते हैं। अभी तक पुलिस जांच में पता चला है कि राजेश राजकोट में आवारा जानवरों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बना था। पुलिस अब यह जानने में जुटी हुई है कि उसका दिल्ली सीएम पर हमले से कोई कनेक्शन है या नहीं।
सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
मुख्यमंत्री आवास और कैंप कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेखा गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित घर पहुंचकर सिक्योरिटी प्लान की समीक्षा की। अब जन सुनवाई के दौरान CRPF जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 360 डिग्री निगरानी के लिए एक सुरक्षा टावर लगाने की योजना पर काम चल रहा है। पुलिस व सुरक्षा बलों ने जन सेवा सदन में लगे सीसीटीवी कैमरों की पोजशीन बदलने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा चूक को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाना जरूरी है। वहीं, दिल्ली की सीएम को जेड प्लस सुरक्षा कवर भी प्रदान किया गया है।
आरोपी की मां ने कहा- मानसिक रूप से अस्थिर है राजेश
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके मां का बयान सामने आया है। मां भानु बेन ने कहा कि मेरा बेटा पशु प्रेमी है। वह Dogs को लेकर सरकार के फैसले से नाराज था। इसलिए उसने सीएम पर हमला कर दिया। भानु बेन ने आगे कहा कि वह रविवार को राजकोट से गया था। उसके परिवार में दो बेटे हैं। आरोपी बेटा राजेश रिक्शा चलाता है। उसका मानसिक स्वास्थ्य अस्थिर है और वह कभी-कभी परिवार में किसी पर भी हमला कर देता है। बुधवार को जन सुनवाई के बहाने एक शख्स सीएम गुप्ता के पास पहुंचा। उसने पहले सीएम को कुछ कागज दिया, फिर चिल्लाने लगा और थप्पड़ मार दिया।