टेनिस अकादमी को लेकर उपजा मतभेद
राधिका यादव स्टेट और नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने गुरुग्राम सेक्टर 57 में खुद की टेनिस अकादमी शुरू की थी। बैंक में नौकरी कर चुके उनके पिता दीपक यादव राधिका के टेनिस एकेडमी चलाने के फैसले से नाखुश थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक के गांव के लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे। यह बात उन्हें पसंद नहीं आती थी। इसलिए पिछले कई दिनों से वह बेहद तनाव में थे। पुलिस के अनुसार, दीपक ने कई बार राधिका से अकादमी बंद करने की मांग की, लेकिन राधिका ने हमेशा इसका विरोध किया। इस असहमति ने पिता-पुत्री के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया।
म्यूजिक वीडियो से बढ़ा पारिवारिक तनाव
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के पीछे राधिका द्वारा किया गया एक म्यूजिक वीडियो भी मुख्य कारणों में से एक माना जा रहा है। यह वीडियो स्वतंत्र कलाकार INAAM के गाने ‘करवां’ पर आधारित था। जिसे ज़ीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया और LLF रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज़ किया गया था। राधिका इस वीडियो में INAAM के साथ नजर आई थीं। दीपक यादव इस वीडियो से बेहद नाराज थे और उन्होंने राधिका से इसे सोशल मीडिया से हटाने की मांग की थी। लेकिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा रखने वाली राधिका ने पिता की इस बात को नजरअंदाज कर दिया। यह बात दीपक के गुस्से को और भी उकसाने वाली साबित हुई।
गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे खाना बनाते समय मारी गोलियां
गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे जब राधिका अपने घर की पहली मंजिल पर स्थित रसोई में खाना बना रही थीं, तभी दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से पांच गोलियां चलाईं। जिनमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ में लगीं। गोली लगने से राधिका मौके पर ही गिर गईं। चाचा कुलदीप यादव और एक रिश्तेदार पीयूष उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी पिता ने कबूला अपराध
पुलिस ने दीपक यादव को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी जब्त कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गांव में लोग उन्हें बेटी की कमाई पर जीने वाला कहकर ताने मारते थे। साथ ही राधिका का अकादमी चलाना और म्यूजिक वीडियो में अभिनय करना उनके लिए अपमानजनक था। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार उससे अकादमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। मुझे बहुत तनाव था।”