रातभर हैवानियत के बाद सुबह कोतवाली पहुंची किशोरी
बुलंदरशहर की खुर्जा कोतवाली पहुंची किशोरी ने पुलिस को घटना की पूरी कहानी बताई। जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी सिहर उठे। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला क्षेत्र की रहने वाली है। मौजूदा समय में वह ग्रेटर नोएडा में अपने मामा के साथ रहती है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि बीते छह मई को वह अपनी एक सहेली के साथ सूरजपुर कोर्ट नंबर तीन के सामने गई थी। जहां उसके जानने वाले अमित ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही। बातचीत का सिलसिला थोड़ा और बढ़ा तो अमित ने उसे अपनी कार में बैठाकर किसी से मिलवाने की बात कही। इसपर किशोरी सहेली सहित अमित की कार में बैठ गई। इसके बाद उनके साथ हैवानियत का खेल शुरू हो गया। इतनी बात की जानकारी देकर खुर्जा कोतवाली में किशोरी बदहवास हो गई। इसपर पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती के अनुसार, अमित की उससे जान-पहचान थी। इसी के चलते वह अमित की कार में बिना झिझक बैठ गई। कार में अमित का एक दोस्त संदीप भी था। इसके अलावा थोड़ी दूर जाने के बाद अमित ने दुकान से बीयर खरीदी और दोनों सहेलियों को जबरन पिला दी। इसके बाद कार में एक और दोस्त को बुला लिया। तीनों ने एक लड़की को पकड़कर उसके साथ गैंगरेप शुरू कर दिया। इसका उसकी सहेली ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे चलती कार से धक्का देकर मेरठ के टिमकिया क्षेत्र में हाईवे पर फेंक दिया। इससे वह दूसरे वाहनों की चपेट में आ गई और वाहनों के नीचे कुचलकर मर गई।
हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही किशोरी, नहीं पसीजे हैवान
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कार से धक्का मारकर एक युवती को फेंक दिया गया था। वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई थी। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी। खुर्जा कोतवाली भागकर पहुंची किशोरी ने बताया कि चलती कार में वह आरोपियों के सामने हाथ जोड़कर खुद को छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कार गौतमबुद्धनगर, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों की सीमाओं से गुजरी, लेकिन इस 172 किलोमीटर के सफर में पुलिस कहीं नजर नहीं आई। रातभर दरिंदगी का दंश झेलने के बाद सुबह वह खुर्जा क्षेत्र में कार से कूदकर भाग निकली। इसके बाद वह सीधे कोतवाली पहुंची।
आरोपी संदीप का मिला आपराधिक रिकॉर्ड
सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी से चलती कार में गैंगरेप करने वाले आरोपी संदीप का ऑपराधिक रिकॉर्ड है। उसपर खुर्जा नगर कोतवाली में साल 2016 में एससी-एसएटी एक्ट, धारा 323, 504, 506, 392 और 452 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जबकि साल 2017 में दो मुकदमे खुर्जा नगर कोतवाली में और दर्ज किए गए। साल 2018 में एक मुकदमा थाना सूरजपुर में दर्ज किया गया। बाइक चोरी के मामले में पहले संदीप जेल भी जा चुका है। छह साल पहले संदीप खुर्जा क्षेत्र में ही रहता था। इस दौरान वह आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा। आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी की शिकायत मिलने के बाद मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें संदीप, गौरव, लोकेश को 24 घंटे की रिमांड लिया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही घटनाक्रम के सभी साक्ष्यों का संकलन किया। मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट लगाई जाएगी। सीओ ने ये भी बताया कि इनमें से आरोपी संदीप की कॉल डिटेल भी निकाली गई है। इसमें संदीप के खुर्जा में कुछ लोगों के साथ जुड़े होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद भी संदीप खुर्जा के कुछ लोगों के संपर्क में था। उन लोगों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है।