scriptस्कूल जा रही 15 साल की किशोरी रास्ते से अगवा, कार सवार बदमाशों ने आबरू लूटकर फेंका | Faridabad girl gang rape in parked car going school leaving her brother 10th-class student kidnapped | Patrika News
नई दिल्ली

स्कूल जा रही 15 साल की किशोरी रास्ते से अगवा, कार सवार बदमाशों ने आबरू लूटकर फेंका

Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कार सवार सवार बदमाशों ने दसवीं की छात्रा को दिनदहाड़े अगवा कर लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।

नई दिल्लीMay 06, 2025 / 03:35 pm

Vishnu Bajpai

Faridabad: स्कूल जा रही 15 साल की किशोरी रास्ते से अगवा, कार सवार बदमाशों ने आबरू लूटकर फेंका

Faridabad: स्कूल जा रही 15 साल की किशोरी रास्ते से अगवा, कार सवार बदमाशों ने आबरू लूटकर फेंका

Faridabad: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कार सवार बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, कार सवार बदमाशों ने एक 15 साल की किशोरी को पहले दिनदहाड़े अगवा किया। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के परिजनों का कहना है कि गैंगरेप से जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसे गांव के किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए। घटना उस समय घटी। जब 15 साल की किशोरी अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के बाद खुद अपने स्कूल पैदल जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, घटना फरीदाबाद के तिगांव थानाक्षेत्र की है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी में पीड़िता किशोरी दसवीं की छात्रा है। छात्रा के परिजनों के अनुसार, भाई का स्कूल पीड़िता के स्कूल से पहले पड़ता है। शनिवार को किशोरी अपने भाई को स्कूल में छोड़ने के बाद खुद पैदल अपने स्कूल जा रही थी। इसी बीच दो कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया। तिगांव पुलिस परिजनों की शिकायत पर कार सवारों पर पोक्सो और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें छापेमारी में जुटी हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी आरोपियों की संभावित तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कोई राशन तो कोई फर्नीचर लेकर भागा…दिल्ली में आठ घंटे गरजे छह बुलडोजर, बिजली-पानी कनेक्‍शन कटे

सुबह साढ़े सात बजे की घटना से पुलिस में मचा हड़कंप

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि 15 साल की पीड़िता एक सरकारी स्कूल में दसवीं की छात्रा है। जबकि 10 साल का उसका भाई पास ही स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे दोनों घर से निकले थे। इस दौरान किशोरी ने पहले अपने भाई को उसके स्कूल में छोड़ा फिर वह पैदल ही अपने स्कूल जा रही थी। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने चलती कार की खिड़की खोलकर उसे अंदर खींच लिया। इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया। गैंगरेप और पिटाई से किशोरी की हालत खराब हो गई। किशोरी की हालत खराब होती देख बदमाश उसे गांव के किनारे फेंककर फरार हो गए। इसके बाद वह किसी तरह अपने घर पहुंची।

पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि पहले आरोपी उसे कार में ही घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़िता काफी डर गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इससे उसकी हालत खराब हो गई तो आरोपी दोपहर बाद उसे गांव के किनारे कार से फेंककर फरार हो गए। इस दौरान वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने रविवार को पुलिस को मामले की सूचना दी। तिगांव एसएचओ का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच और आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

दिल्ली के पांच नामी होटल-रेस्टोरेंट को नोटिस जारी, सीसीपीए के एक्‍शन से मचा हड़कंप

वहीं फरीदाबाद के एसीपी अशोक कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया “कार सवार आरोपी किशोरी को सुनसान जगह पर ले गए। जहां उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। जैसा कि कुछ रिपोर्टों में बताया जा रहा कि दुष्कर्म चलती कार में हुआ है तो यह गलत है। यह दुष्कर्म चलती कार में नहीं बल्कि सुनसान जगह पर कार खड़ी करने के बाद किया गया। अभी हम आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इससे ज्यादा जानकारी इस समय देना उचित नहीं होगा, क्योंकि यह बहुत संवेदनशील मामला है।”

Hindi News / New Delhi / स्कूल जा रही 15 साल की किशोरी रास्ते से अगवा, कार सवार बदमाशों ने आबरू लूटकर फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो