कौन-कौन से क्षेत्र शामिल?
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में चर्चित डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें दिल्ली के भीतर मध्य दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद और लखनऊ भी इस सूची में शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार मध्य दिल्ली देशभर में दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा पिछले साल दूसरे स्थान पर रहा मुंबई शहर इस बार टॉप 20 की सूची से बाहर हो हो गया है। यानी मुंबई में ऐसे मामले घटे हैं। जबकि जयपुर, चंडीगढ़, रायगढ़ और कामरूप जैसे छोटे शहर भी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हैं।
कांचीपुरम सबसे ऊपर
सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि तमिलनाडु का छोटा और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर कांचीपुरम इस सूची में पहले स्थान पर आ गया है। यह वही कांचीपुरम है। जो पिछले साल 17वें स्थान पर था। रिपोर्ट बताती है कि अब कांचीपुरम के लोग विवाहेत्तर संबंधों की तलाश में सबसे आगे हैं। यहां तक कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं देश की मायानगरी और चकाचौंध से भरा मुंबई शहर पिछले साल देशभर में दूसरे स्थान पर था। जो इस बार टॉप 20 शहरों की सूची से बाहर हो गया है।
छोटे शहरों में बढ़ता ट्रेंड
एशले मैडिसन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में विवाहेत्तर संबंधों की तलाश बढ़ रही है। यह एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन है, क्योंकि पहले ऐसा माना जाता था कि बड़े महानगरों में ही ऐसे रिश्ते पनपते हैं। रिपोर्ट में इस बदलाव का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे शहरों में इंटरनेट की पहुंच, सामाजिक दायरों का विस्तार और डिजिटल गोपनीयता में सुधार ने लोगों को ऐसे प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
क्यों बदल रहा है नजरिया?
वरिष्ठ मनोचिकित्सक और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. राजीव शर्मा मानते हैं कि आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास रिश्तों को समझने का समय नहीं है। ऐसे में लोग अपने अनुसार दूसरे की बातों पर ओवरथिंकिंग करते हैं। इसके साथ ही भारत में रिश्तों को लेकर नजरिया तेजी से बदल रहा है। एक समय था जब विवाहेत्तर संबंधों को सामाजिक रूप से वर्जित माना जाता था, लेकिन अब डिजिटल युग में यह धारणा कमजोर होती दिख रही है। लोग अब अपने व्यक्तिगत सुख और मानसिक संतुलन को प्राथमिकता देने लगे हैं। साथ ही अकेलेपन, भावनात्मक दूरी और रिश्तों में संवाद की कमी भी ऐसे संबंधों को जन्म देने वाले प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं।
एशले मैडिसन क्या है?
एशले मैडिसन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। जो खास तौर पर शादीशुदा लोगों के लिए बनाई गई है। जो शादी के बाद नए रिश्तों की तलाश में रहते हैं। भारत में इसके यूजरबेस में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह बढ़ोतनी मेट्रो शहरों के साथ ही खासकर उन शहरों में हुई है, जो आगे बढ़कर छोटे से बड़ा स्वरूप ले रहे हैं।