scriptप्यार, गुस्सा और बदला…प्रेमी ने बच्ची के मुंह पर लपेटा टेप और धड़ से अलग कर दिया सिर | Delhi Double Murder Case Sonal lover Nikhil brutally murdered six months old Girl in Majnu Ka Tila | Patrika News
नई दिल्ली

प्यार, गुस्सा और बदला…प्रेमी ने बच्ची के मुंह पर लपेटा टेप और धड़ से अलग कर दिया सिर

Delhi Double Murder Case: दिल्ली के मजनू के टीला इलाके में हुए डबल मर्डर केस में दिल दहलाने वाला खुलासा हुआ है। प्रेमी ने प्रेमिका से झगड़े में छह महीने की मासूम बच्ची को भी बड़ी बेदर्दी से मार डाला।

नई दिल्लीJul 10, 2025 / 03:16 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Double Murder Case: प्यार, गुस्सा और बदला…प्रेमी ने बच्ची के मुंह पर लपेटा टेप और धड़ से अलग कर दिया सिर

लिव इन पार्टनर से गुस्साए प्रेमी ने छह महीने की बच्ची को भी मार डाला। (फोटो : @DelhiPolice)

Delhi Double Murder Case: दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में बीते दिनों जो हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यह सिर्फ एक डबल मर्डर नहीं, बल्कि एक ऐसी वारदात है। जिसमें प्यार, गुस्सा, धोखा और दरिंदगी सबकुछ नजर आ रहा है। यह कहानी बताती है कि जब इंसान पर अंधा गुस्सा और बदले की आग हावी हो जाती है, तो वह किस हद तक हैवान बन सकता है।
मंगलवार का दिन था। दोपहर का समय और अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी सहेली के घर पहुंचा निखिल। इसके बाद शुरू हुए खूनी खेल ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया। दरअसल, निखिल अपनी लिव-इन-पार्टनर सोनल से मिलने उसकी दोस्त रश्मि के घर पहुंचा था। इस दौरान सोनल और निखिल में वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि उसने सोनल की हत्या कर दी। पुलिस सूत्र बताते हैं कि जब निखिल रश्मि के घर पहुंचा तो वहां सोनल के साथ रश्मि की छह महीने की बेटी भी मौजूद थी। सोनल और निखिल में बहस हुई। इसके बाद निखिल ने वो किया, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।

पहले युवती फिर मासूम पर बरपाया कहर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनल से वाद-विवाद के बाद गुस्से में निखिल ने पहले सोनल को पकड़ा, उसके मुंह पर टेप लपेटा। ताकि वो चिल्ला न सके। इसके बाद चाकू निकाला और सोनल का गला रेत दिया। इस दौरान रश्मि की बेटी जोर-जोर से रो रही थी। सोनल की हत्या के बाद निखिल रश्मि के घर में आधे घंटे तक घूमता रहा। इस दौरान रश्मि की बच्ची का रोना बंद नहीं हुआ। इसपर निखिल ने रश्मि की छह महीने की बच्ची के मुंह पर भी टेप लपेटा और चाकू से उसका गला काट दिया। निखिल रश्मि की छह महीने की बच्ची के गले पर तब तक चाकू चलाता रहा, जब तक उसका गला धड़ से अलग नहीं हो गया।

चाचा ने पुलिस को बताई दर्दनाक कहानी

पुलिस सूत्रों की मानें तो रश्मि के देवर ने पुलिस को ये जानकारी दी। रश्मि के देवर का कहना है कि जब वह कमरे पर पहुंचा तो रश्मि की बेटी और सोनल के मुंह पर टेप लपेटा था। पुलिस को जानकारी देते समय वो खुद टूटे हुए थे। उनकी आवाज में कांपती पीड़ा और आंखों में सुलगता आक्रोश था। उन्होंने बताया कि बच्ची सिर्फ रो रही थी, उसका कोई दोष नहीं था। फिर भी निखिल ने उसपर ऐसा कहर बरपाया जो किसी वहशी दरिंदे की ही पहचान हो सकती है।

हल्द्वानी से शुरू हुआ था निखिल और सोनल का रिश्ता

पुलिस जांच में सामने आया है कि निखिल और सोनल का रिश्ता साल 2023 में हल्द्वानी से शुरू हुआ था। हलद्वानी में हुई एक मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर सोनल गर्भवती हो गईं। हालातों के चलते वह गर्भपात नहीं करा सकीं और 2024 में हल्द्वानी में एक बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि अविवाहित होने की वजह से दोनों ने नवजात शिशु को उत्तराखंड में ही दो लाख रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दिया। इसके बाद दोनों दिल्ली आ गए और वजीराबाद इलाके में एक साथ रहने लगे।

शक बना रिश्तों में दरार की वजह

दिल्ली में रहते हुए निखिल को सोनल और उसके दोस्त दुर्गेश के बीच की बातचीत और चैट्स को लेकर शक हुआ। इससे दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। इसी दौरान सोनल दोबारा गर्भवती हो गईं। निखिल ने उससे बच्चे को जन्म देने और शादी कर साथ रहने की बात की, लेकिन सोनल ने गर्भपात करवा लिया। निखिल को शक था कि यह कदम दुर्गेश की मदद से उठाया गया है। इसी को लेकर दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे और उन्होंने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया।

आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था

पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय व स्पेशल स्टाफ की टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। पूछताछ और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर जानकारी मिली कि निखिल नेपाल भागने की योजना बना रहा है। हल्द्वानी पहुंची पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उसे बनबसा बॉर्डर पार करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। अब यह देखना होगा कि इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में आरोपी को क्या सजा मिलती है।

Hindi News / New Delhi / प्यार, गुस्सा और बदला…प्रेमी ने बच्ची के मुंह पर लपेटा टेप और धड़ से अलग कर दिया सिर

ट्रेंडिंग वीडियो