scriptBrother-Sister Suicide: आईबी अधिकारी और बहन के सुसाइड केस में ट्विस्ट, सामने आई टॉर्चर होने की कहानी | brother-sister suicide case IB officer Avinash and Anjali maternal uncle accused stepmother torturing them in Ghaziabad | Patrika News
नई दिल्ली

Brother-Sister Suicide: आईबी अधिकारी और बहन के सुसाइड केस में ट्विस्ट, सामने आई टॉर्चर होने की कहानी

Brother-Sister Suicide: दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में आईबी अफसर और उनकी सगी बहन के सुसाइड मामले में नया ट्विस्‍ट सामने आया है। मृतकों के मामा ने सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही अपनी बहन की मौत की कहानी भी बताई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

नई दिल्लीAug 02, 2025 / 10:21 am

Vishnu Bajpai

Brother-Sister Suicide: आईबी अधिकारी और बहन के सुसाइड केस में ट्विस्ट, सामने आई टॉर्चर होने की कहानी

गाजियाबाद में आईबी अधिकारी और उनकी बहन के सुसाइड केस में नया ट्विस्ट आ गया है। (फोटोः सोशल मीडिया)

Brother-Sister Suicide: गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में आईबी में कार्यरत अविनाश कुमार और उनकी बड़ी बहन अंजलि की आत्महत्या के मामले ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। इस दुखद घटना के बाद मृतक भाई-बहन के मामा देवेंद्र कुमार ने गंभीर आरोप लगाए। अविनाश और अंजलि के मामा ने बताया कि दोनों की आत्महत्या का कारण उनके पिता, सौतेली मां और दादा द्वारा की गई निरंतर मानसिक प्रताड़ना थी। यह मामला अब केवल आत्महत्या का नहीं, बल्कि वर्षों से चले आ रहे घरेलू तनाव और शोषण की एक दर्दनाक कहानी बन गया है।

हापुड़ जिले के रहने वाले थे ‌अविनाश और अंजलि

पुलिस के अनुसार, 25 साल के आईबी अधिकारी अविनाश और उनकी 28 साल की बहन अंजलि मूलतः हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अयादनगर गांव के निवासी थे। मौजूदा समय में दोनों अपनी सौतेली मां रितु के साथ गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित एच-ब्लॉक में रह रहे थे। अविनाश, दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी में इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करते थे, जबकि अंजलि नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं। उनके पिता सुखबीर सिंह वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में कार्यरत हैं और इस समय गोवा में पोस्टेड हैं। अविनाश की सौतेली मां रितु एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।

अविनाश-अंजलि की मां की जहर से हुई थी मौत

मृतकों के मामा देवेंद्र कुमार ने बताया कि साल 1995 में उन्होंने अपनी बहन कमलेश की शादी सुखबीर सिंह से करवाई थी। कुछ सालों बाद सुखबीर के मेरठ निवासी रितु से अवैध संबंध बन गए, जिसके चलते उन्होंने कमलेश को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। देवेंद्र का दावा है कि साल 2007 में सुखबीर ने अपनी पत्नी कमलेश को जहर देकर मार डाला, ताकि वह रितु से शादी कर सके। कमलेश की मौत के एक साल बाद ही सुखबीर ने रितु से विवाह कर लिया।

‘तुम भी मर जाते’ जैसी बातें सुनकर टूट गए थे दोनों

देवेंद्र ने बताया कि अविनाश और अंजलि अपने सौतेले माता-पिता और दादा भगवान सहाय की प्रताड़ना से मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। परिजन दोनों को अक्सर कहते थे कि अच्छा होता यदि वे भी अपनी मां कमलेश के साथ ही मर गए होते। मामा के मुताबिक, दो दिन पहले रितु का दोनों बच्चों से तीखा झगड़ा हुआ था, जिससे वे और अधिक अवसाद में चले गए। यही मानसिक तनाव अंततः आत्महत्या का कारण बना। देवेंद्र ने पुलिस को इस मामले में रितु, सुखबीर सिंह और भगवान सहाय के खिलाफ शिकायत दी है।

जांच की स्थिति और पुलिस का बयान

घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कविनगर के एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा “पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिकायत की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वक्त पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह मामला सिर्फ आत्महत्या का नहीं, बल्कि संभावित हत्या और उत्पीड़न का भी बन सकता है। हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।”

Hindi News / New Delhi / Brother-Sister Suicide: आईबी अधिकारी और बहन के सुसाइड केस में ट्विस्ट, सामने आई टॉर्चर होने की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो