दिल्ली की सीएम और महापौर पर बोला हमला
आतिशी ने ये वीडियो दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सिंह को टैग करते हुए लिखा “कहां हैं भाजपा मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता और भाजपा महापौर राजा इकबाल सिंह।” दरअसल, आतिशी ने सोशल मीडिया यूसर्ज हेमंत राजपुरा की वाल से एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि दिल्ली में मानसून की बारिश के दौरान जलभराव नहीं दिखेगा, लेकिन दिल्ली में टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में कल घुटनों तक पानी घुस आया। मिंटो ब्रिज से हटकर कुछ कैमरे इधर भी घूम जाएं तो शायद इर बच्चियों का भला हो।” ऐसे ही जलभराव का एक दूसरा वीडियो शेयर करते हुए आतिशी ने लिखा “दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई!” आतिशी ने कहा “यहां तो सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। इसमें लोग तैरना सीख रहे हैं। दूसरी ओर आतिशी के वीडियो पर सोशल मीडिया यूसर्ज ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
आतिशी के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दी है। इंडियन व्लॉगर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा “कुछ शर्म है तुम्हें, दिल्ली के स्कूल तुम चला रहे थे। आज पूरे छह महीने भी नहीं हुए भाजपा को दिल्ली में, स्कूल किसके पास थे। मनीष सिसोदिया के पास…कुछ तो शर्म करो।” इंडिया नाम के एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए लिखा “आपके स्कूल मॉडल को आतिशी बेनकाब कर रही हैं। क्या हाल था स्कूल का। यही है आपका एजुकेशन मॉडल, जहां स्कूल बारिश में डूब जाता है।”
आम आदमी पार्टी पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
आदित्य पंडित नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए AAP को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। आदित्य पंडित ने लिखा “जब आप मुख्यमंत्री थी, तब भी बरसात होती थी। बच्चे तब भी पढ़ने आते थे, तब क्यों नहीं कहते कि कहां हैं सीएम अरविंद केजरीवाल जी इनको सही करवाएं…काम आपका किया धरा और दोष किसी और को देना। ऐसे कह रहे तो आप कि जैसे आपकी सरकार में बच्चे हवाई जहाज में पढ़ाई करते थे।” वहीं शुभम ठाकुर नाम के यूजर्स ने लिखा “इनसे जरा पूछो देवी जी से जो इतना ज्ञान दे रही है दूसरे की सरकार पे। अभी मुश्किल से 2 महीने हुए है इनकी सरकार गए। इससे पहले क्या ये स्कूल इनकी सरकार में नहीं था। तब इनकी सरकार में ये हवा बना था क्या जो दिखा नहीं और भाजपा के आते ही इस स्कूल मे सब सुविधाएं हटा दी गयी जरा ये बताओ।” इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।