scriptआतिशी ने पूछा-कहां हैं सीएम रेखा गुप्ता? लोग बोले- तुम्हें शर्म आनी चाहिए…जानें पूरा मामला | AAP attacks CM Rekha Gupta Mayor Raja Iqbal Singh on Delhi monsoon rain waterlogging | Patrika News
नई दिल्ली

आतिशी ने पूछा-कहां हैं सीएम रेखा गुप्ता? लोग बोले- तुम्हें शर्म आनी चाहिए…जानें पूरा मामला

AAP Attacks CM Rekha: दिल्ली में मानसून की बारिश से जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसपर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह पर सियासी हमला बोला है।

नई दिल्लीJul 24, 2025 / 03:40 pm

Vishnu Bajpai

AAP Attacks CM Rekha: आतिशी ने पूछा-कहां हैं सीएम रेखा गुप्ता? लोग बोले- तुम्हें शर्म आनी चाहिए...जानें पूरा मामला

दिल्ली में जलभराव को लेकर गरमाई सियासत।

AAP Attacks CM Rekha: दिल्ली में बारिश से जलभराव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही कई वीडियो आम आदमी पार्टी की कालकाजी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें एक युवक सड़क पर भरे पानी में तैरता दिखाई दे रहा है। जबकि दूसरा वीडियो दिल्ली के टिकरी कलां स्थित नगर निगम बालिका विद्यालय का बताया जा रहा है। इसमें घुटनों तक भरे पानी में बच्चे बेंच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा है “शर्म आनी चाहिए भाजपा की 4 इंजन की सरकार को। टिकरी कलाँ के नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी घुस आया, पर भाजपा को कोई परवाह नहीं है।”

संबंधित खबरें

दिल्ली की सीएम और महापौर पर बोला हमला

आतिशी ने ये वीडियो दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और महापौर राजा इकबाल सिंह को टैग करते हुए लिखा “कहां हैं भाजपा मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता और भाजपा महापौर राजा इकबाल सिंह।” दरअसल, आतिशी ने सोशल मीडिया यूसर्ज हेमंत राजपुरा की वाल से एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि दिल्ली में मानसून की बारिश के दौरान जलभराव नहीं दिखेगा, लेकिन दिल्ली में टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में कल घुटनों तक पानी घुस आया। मिंटो ब्रिज से हटकर कुछ कैमरे इधर भी घूम जाएं तो शायद इर बच्चियों का भला हो।”
ऐसे ही जलभराव का एक दूसरा वीडियो शेयर करते हुए आतिशी ने लिखा “दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई!” आतिशी ने कहा “यहां तो सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। इसमें लोग तैरना सीख रहे हैं। दूसरी ओर आतिशी के वीडियो पर सोशल मी‌डिया यूसर्ज ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

आतिशी के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दी है। इंडियन व्लॉगर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा “कुछ शर्म है तुम्हें, दिल्ली के स्कूल तुम चला रहे थे। आज पूरे छह महीने भी नहीं हुए भाजपा को दिल्ली में, स्कूल किसके पास थे। मनीष सिसोदिया के पास…कुछ तो शर्म करो।” इंडिया नाम के एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए लिखा “आपके स्कूल मॉडल को आतिशी बेनकाब कर रही हैं। क्या हाल था स्कूल का। यही है आपका एजुकेशन मॉडल, जहां स्कूल बारिश में डूब जाता है।”

आम आदमी पार्टी पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

आदित्य पंडित नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए AAP को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। आदित्य पंडित ने लिखा “जब आप मुख्यमंत्री थी, तब भी बरसात होती थी। बच्चे तब भी पढ़ने आते थे, तब क्यों नहीं कहते कि कहां हैं सीएम अरविंद केजरीवाल जी इनको सही करवाएं…काम आपका किया धरा और दोष किसी और को देना। ऐसे कह रहे तो आप कि जैसे आपकी सरकार में बच्चे हवाई जहाज में पढ़ाई करते थे।” वहीं शुभम ठाकुर नाम के यूजर्स ने लिखा “इनसे जरा पूछो देवी जी से जो इतना ज्ञान दे रही है दूसरे की सरकार पे। अभी मुश्किल से 2 महीने हुए है इनकी सरकार गए। इससे पहले क्या ये स्कूल इनकी सरकार में नहीं था। तब इनकी सरकार में ये हवा बना था क्या जो दिखा नहीं और भाजपा के आते ही इस स्कूल मे सब सुविधाएं हटा दी गयी जरा ये बताओ।” इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Hindi News / New Delhi / आतिशी ने पूछा-कहां हैं सीएम रेखा गुप्ता? लोग बोले- तुम्हें शर्म आनी चाहिए…जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो