सात दिन पहले बहन और अब भाई के लिए काल बना सांप बिस्तर में मरा मिला…
अस्पताल में निकिता का इलाज चल ही रहा था कि तभी इधर सुबह लगभग 5 बजे छोटे भाई भावेश की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन उसे भी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पता चला कि उसे भी सांप ने काटा है। भावेश की स्थिति गंभीर थी जिसके कारण उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया। परिजनों की तत्परता से दोनों बच्चों को समय रहते इलाज मिल सका जिसके कारण निकिता की तबीयत फिलहाल ठीक है लेकिन भावेश की हालत अब नाजुक बनी हुई है।