टेस्ट ड्राइवर के बहाने स्कूटी लेकर भागा
घटना श्री बालाजी इंटरप्राइजेस इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम की है। शोरूम संचालक विनोद नागदा ने बताया कि दोपहर करीब 2.15 बजे एक अज्ञात युवक उनके शोरूम पर आया। उसका कहना था कि वह मूलत: रामपुरा का निवासी है। वर्तमान में इंदिरा नगर नीमच में रहता है। युवक ने कहा कि उसकी बेटी कॉलेज में पढ़ती है। उसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना है। उसने स्कूटी की टेस्ट ड्राइव की मांग की। विनोद नागदा और उनके सेल्समैन गोपाल मेघवाल ने स्कूटी टेस्ट ड्राइव के लिए दे दी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
काफी देर तक जब युवक स्कूटी लेकर नहीं लौटा तो शोरूम संचालक और कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्रों, गांवों और मुख्य मार्गों पर स्कूटी व युवक की तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शाम को नीमच सिटी थाने पर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। सेल्समैन गोपाल मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।