बारिश के बीच फैली बीमारी
उल्टी दस्त की बीमारी पिपलीखेड़ा में जबरदस्त तरीके से फैल रही है। इसके चलते ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। करीब 100 से अधिक लोग उल्टी दस्त से ग्रसित होकर सिंगोली, बेगूं और भीलवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती हैं। ग्राम के सुरेश धाकड़ और खेमराज बंजारा ने बताया कि दो दिन से अचानक गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ गया। हर घर में लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा गांव
बीमारी फैलने का कारण गांव वाले दूषित पेयजल सप्लाई को बता रहे हैं। गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैलने की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा। स्वास्थ्य अमले ने गांव से पानी के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। ग्राम पंचायत रोजगार सहायक शिवलाल धाकड़ ने बताया कि पिपलीखेड़ा में पुराने ट्यूबवेल से पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसे बीमारी के प्रकोप के बाद बंद करवा दिया गया है। ग्रामीणों को अब टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।