scriptबिहार चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा | Transfer of IAS Officers: Many IAS officers transferred in Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा

बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों का शनिवार को ट्रांसफर किया गया, जबकि कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पटनाAug 02, 2025 / 09:10 pm

Shaitan Prajapat

बिहार में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण (Photo-IANS)

Transfer of IAS Officers: बिहार सरकार ने शनिवार शाम एक बड़ी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अधिकारियों का तबादला किया है। साथ ही कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को अब राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, उद्योग और परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

फाइनेंस विभाग में भी बदलाव

वित्त सचिव डॉ. आशिमा जैन को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल को स्थानांतरित कर वित्त विभाग में सचिव (व्यय) की जिम्मेदारी दी गई है।

ग्रामीण कार्य और पशुपालन में फेरबदल

ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह को पशुपालन निदेशक बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर महानिदेशक, बिपार्ड के पद पर पदस्थापित किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण तबादले और प्रभार

अरविंद कुमार वर्मा को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है। सत्येंद्र कुमार सिंह, जो प्रतीक्षा में थे, को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। महाबीर प्रसाद शर्मा को वित्त विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। यशपाल मीणा, जो जल संसाधन विभाग में अपर सचिव हैं, को अब हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

सांस्कृतिक और परिवहन विभाग में भी बदलाव

कृष्ण कुमार, जो पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव थे, को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में संग्रहालय निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। आशुतोष द्विवेदी, जो भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव हैं, को अब राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Hindi News / National News / बिहार चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा

ट्रेंडिंग वीडियो