चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) लडे़ंगे। उन्होंने कहा कि मुझे कोई जनता के दिल से नहीं निकाल सकता है। इस बार चुनाव लड़ूंगा भी और जीतूंगा भी। आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दुश्मन घर के भीतर है या बाहर है। दुश्मन हर जगह है। यह भी पढे़ं:
NDA में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू, छोटे दलों के लिए 40 सीटें, क्या मान जाएंगे चिराग? कोई पछतावा नहीं है
बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अनुष्का संग अपनी फोटो मैंने ही पोस्ट की था। उन्होंने कहा कि फोटो और वीडियो भी मैंने ही डाले थे। इसमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने परिवार और पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि उन्हें अपने कदम पर कोई पछतावा नहीं है। उन्हें जनता के दिल से कोई नहीं निकाल सकता है।
उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम में है उन्होंने पार्टी से बाहर किया। सबसे पहले तो हम अपने पिता को सर्वोपरि मानते हैं और हम एक लंबी लकीर खींचना चाहते है इससे हम आगे निकल चुके है। आगे अब जनता के लिए काम करना चाहते है। इसके लिए हमें हसनपुर की जनता ने चुना था। इस बार हम चुनाव लड़ेंगे।