script‘ये जिन्न का बच्चा है, परिवार खत्म कर देगा’, तांत्रिक के बहकावे में मां ने बेटे के साथ किया कुछ ऐसा, पिता ने बताई रूह कंपा देने वाली वारदात | Tantrik Said Your Son Is Child Of A Jinn Mother Threw Two-Year-Old Innocent Child Into Canal | Patrika News
राष्ट्रीय

‘ये जिन्न का बच्चा है, परिवार खत्म कर देगा’, तांत्रिक के बहकावे में मां ने बेटे के साथ किया कुछ ऐसा, पिता ने बताई रूह कंपा देने वाली वारदात

घटना फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी की है, जहां रहने वाली महिला मेघा लुकरा ने तांत्रिक मीता भाटिया के कहने पर अपने बेटे तन्मय उर्फ रौनिक को बीपीटीपी थाना क्षेत्र स्थित आगरा नहर में फेंक दिया।

भारतMay 14, 2025 / 08:46 am

Siddharth Rai

मां ने तांत्रिक के कहने पर मासूम बेटे को नहर में फेंका। (प्रतीकात्मक फोटो)

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अंधविश्वास के चलते अपने दो साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला एक तांत्रिक के प्रभाव में आ गई थी, जिसने उसे यह यकीन दिलाया कि उसका बेटा किसी ‘सफेद जिन्न’ की संतान है और परिवार के लिए खतरा बन चुका है।

तांत्रिक के बहकावे में मां ने बेटे को नहर में फेंका

घटना फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी की है, जहां रहने वाली महिला मेघा लुकरा ने तांत्रिक मीता भाटिया के कहने पर अपने बेटे तन्मय उर्फ रौनिक को बीपीटीपी थाना क्षेत्र स्थित आगरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों मेघा लुकरा और तांत्रिक मीता भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में ही रह रही थीं।

पिता ने बताई रूह कंपा देने वाली वारदात

मेघा के पति कपिल लुकरा ने बीपीटीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, 14 साल की बेटी मान्या और दो साल का बेटा तन्मय। कपिल के अनुसार, उनकी पत्नी काफी समय से तांत्रिक मीता भाटिया के संपर्क में थी, जो बार-बार उसे यह कहकर भड़काती थी कि तन्मय किसी ‘सफेद जिन्न’ का बच्चा है और वह पूरे परिवार को तबाह कर देगा।

मां को यह विश्वास दिलाया कि उसका बच्चा खतरनाक शक्तियों से जुड़ा है

इस अंधविश्वास और मानसिक दबाव में आकर मेघा ने रविवार को अपने बेटे को नहर में धकेल दिया। पूछताछ के दौरान तांत्रिक मीता भाटिया ने स्वीकार किया कि वह तंत्र-मंत्र पर विश्वास करती है और उसने मेघा को यह विश्वास दिलाया कि उसका बच्चा खतरनाक आत्मिक शक्तियों से जुड़ा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।

Hindi News / National News / ‘ये जिन्न का बच्चा है, परिवार खत्म कर देगा’, तांत्रिक के बहकावे में मां ने बेटे के साथ किया कुछ ऐसा, पिता ने बताई रूह कंपा देने वाली वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो