तांत्रिक के बहकावे में मां ने बेटे को नहर में फेंका
घटना फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी की है, जहां रहने वाली महिला मेघा लुकरा ने तांत्रिक मीता भाटिया के कहने पर अपने बेटे तन्मय उर्फ रौनिक को बीपीटीपी थाना क्षेत्र स्थित आगरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों मेघा लुकरा और तांत्रिक मीता भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में ही रह रही थीं।
पिता ने बताई रूह कंपा देने वाली वारदात
मेघा के पति कपिल लुकरा ने बीपीटीपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, 14 साल की बेटी मान्या और दो साल का बेटा तन्मय। कपिल के अनुसार, उनकी पत्नी काफी समय से तांत्रिक मीता भाटिया के संपर्क में थी, जो बार-बार उसे यह कहकर भड़काती थी कि तन्मय किसी ‘सफेद जिन्न’ का बच्चा है और वह पूरे परिवार को तबाह कर देगा।
मां को यह विश्वास दिलाया कि उसका बच्चा खतरनाक शक्तियों से जुड़ा है
इस अंधविश्वास और मानसिक दबाव में आकर मेघा ने रविवार को अपने बेटे को नहर में धकेल दिया। पूछताछ के दौरान तांत्रिक मीता भाटिया ने स्वीकार किया कि वह तंत्र-मंत्र पर विश्वास करती है और उसने मेघा को यह विश्वास दिलाया कि उसका बच्चा खतरनाक आत्मिक शक्तियों से जुड़ा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।