scriptएक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से हुए बच्चे को पिता ने 1.5 लाख में बेचा, मां ने इस तरह बचाई बेटे की जान | Tamil Nadu: 5 arrested including father for selling newborn child | Patrika News
राष्ट्रीय

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से हुए बच्चे को पिता ने 1.5 लाख में बेचा, मां ने इस तरह बचाई बेटे की जान

तमिलनाडु में एक पिता ने अपने नवजात बेटे को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और बच्चे को रेस्क्यू किया। इस मामले में पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भारतAug 02, 2025 / 05:23 pm

Himadri Joshi

प्रतिकात्मक फोटो

प्रतिकात्मक फोटो

तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में रिश्तों को शर्माशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपने ही नवजात बेटे को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया, जिसके बाद उसकी मां की शिकायत की मदद से पुलिस ने बच्चे को रेसक्यू किया। बाल तस्करी के इस मामाले में पुलिस ने बच्चे के पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है और फिलहाल उसे सरकारी बाल गृह में रखा गया है।

मां से जबरदस्ती छीन लिया था बच्चा

दरअसल बच्चे की मां संतोषकुमारी एक विधवा है वह दिनेश नामक एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी। संतोषकुमारी ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई को दिनेश और उसकी मां कुछ लोगों के साथ उसके घर आए थे और जबरन उसके बच्चे को छीन कर ले गए। उसने बताया कि, बच्चे के जन्म 13 जुलाई को तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था। इसके कुछ बाद जब वह अपने घर लौटी तो उससे उसका बच्चा छिन लिया गया।

दिनेश का बच्चे की मां के साथ था एक्सट्रामैरिटल अफेयर

पुलिस के अनुसार, दिनेश पहले से शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। उसने अपनी मां वासुगी और विनोद नाम के एक ब्रोकर के साथ मिलकर अपने बच्चे को बेचने की साजिश रची थी। इसके बाद उसने बच्चे को मन्नारगुड़ी तालुका के अदिचापुरम गांव के रहने वाले राधाकृष्णन और उनकी पत्नी विमला को बेच दिया था। इस दंपती के अपनी कोई औलाद नहीं है।

बच्चे के पिता समेत पांच लोग गिरफ्तार

संतोषकुमारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरु की और मामले का खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने बच्चे के पिता दिनेश, उसकी मां वासुगी, दलाल विनोद और उसे गोद लेने वाले दंपती को भी गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, हमें बच्चे को तुरंत उसकी मां को सौंपकर उसे ख़तरे में नहीं डालना है। उसे उचित काउंसलिंग और मूल्यांकन के बाद ही मां को सौंपा जाएगा।

Hindi News / National News / एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से हुए बच्चे को पिता ने 1.5 लाख में बेचा, मां ने इस तरह बचाई बेटे की जान

ट्रेंडिंग वीडियो