सबसे पसंदीदा बने शशि थरूर
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सांसद शशि थरूर यूडीएफ के सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा हैं। शशि को 28.3 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया है। बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर हाल के दिनों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने थे और पीएम मोदी की तारीफ की थी। इस कारण से थरूर कांग्रेस के निशाने पर आ गए।
30 फीसदी पुरुष वोटर्स ने किया समर्थन
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस सांसद शशि थरूर को 30 प्रतिशत पुरुष वोटर्स ने समर्थन किया है और 27 प्रतिशत महिलाओं ने मुख्यमंत्री के रूप में थरूर को अपनी पहली पसंद बताई है। इसके अलावा 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के 34.2 प्रतिशत लोगों ने थरूर को सीएम पसंद बताया है। वहीं 18 से 24 साल के आयु के 20.3 प्रतिशत लोगों की थरूर सीएम के रूप में पसंद है।
62 प्रतिशत लोग चाहते है विधायक बदलना
सर्वे के मुताबिक 62 प्रतिशत मतदाता अपने वर्तमान विधायक को बदलना चाहते हैं, जबकि केवल 23 प्रतिशत मतदाता राज्य में यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं, जो सत्ता विरोधी भावना के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है।
17.5 प्रतिशत लोगों ने पिनाराई को सीएम के रूप में बताया पसंद
सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में मौजूदा मुख्यमंत्री अब गठबंधन के चेहरे के रूप में लोकप्रिय पसंद नहीं हैं, और केवल 17.5 प्रतिशत लोगों ने पिनाराई विजयन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा। इसके अलावा केरल की मंत्री केके शैलजा मतदाताओं के बीच शीर्ष पसंद बनकर उभरी हैं, जिन्हें 24.2 प्रतिशत लोगों ने एलडीएफ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है।