निशिकांत दुबे के बयान से मचा बवाल
एक दिन पहले झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी भाषा के मुद्दे को लेकर सीधे तौर पर राज ठाकरे पर हमला बोला और इसके साथ उन्हें खुली धमकी भी दे डाली। उन्होंने खुलकर कहा कि राज ठाकरे में अगर इतनी हिम्मत है तो बिहार आकर दिखाएं, उन्हें पटक पटककर मारेंगे। इस बयान को लेकर बवाल मच गया है। इसपर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी पलटवार किया है।
संजय राउत का पलटवार
संजय राउत ने कहा कि पहले तो ये बताओ कि दुबे है कौन? मैं यहां (महाराष्ट्र) के हिंदी बोलने वाले सभी नेताओं से अपील करता हूं कि ऐसे बयानों की तुरंत कड़ी निंदा करें। तभी मैं यह समझूंगा कि आप महाराष्ट्र से हैं। मैं इस बात पर चकित हूं कि एक भाजपा सांसद मराठी लोगों के खिलाफ बयान दे रहा है और यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल चुप है।
सीएम फडणवीस पर भी राउत ने बोला हमला
संजय ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह किस तरह के सीएम हैं? उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है। एकनाथ शिंदे, जो खुद को नकली शिवसेना के नेता बताते हैं, उन्हें अपनी ढाढ़ी कटवा लेनी चाहिए। उन्हें इस तरह के बयानों को लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए।
महाराष्ट्र में क्या चल रहा देखें PM
संजय ने यह तक कह दिया कि उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह के पास जाकर यह बताना चाहिए कि महाराष्ट्र में अभी क्या चल रहा है। महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वाले लोगों पर कभी हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दुबे को सही करना देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की जिम्मेदारी है।