script500 के नोट होंगे बंद! सरकार ने बताई सच्चाई, जानिए क्या है सच | Rs 500 note rumours completely fake Press Information Bureau fact-checked this viral claim | Patrika News
राष्ट्रीय

500 के नोट होंगे बंद! सरकार ने बताई सच्चाई, जानिए क्या है सच

PIB Fact Check for 500 Rupee Note: 500 रुपये के नोट के अपवाहों पर रोक लगाते हुए भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल दावे की जांच की और इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।

भारतJul 14, 2025 / 10:28 am

Devika Chatraj

500 Rupee Note (प्रतीकात्मक फोटो)

सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद करने जा रहा है। इस खबर ने आम लोगों में भ्रम और चिंता पैदा कर दी है। कुछ वायरल मैसेज में यह भी कहा गया कि RBI ने बैंकों को सितंबर 2025 तक अपने एटीएम से 500 रुपये के नोट हटाने और 100 व 200 रुपये के नोटों की आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया है। लेकिन क्या यह सच है? आइए जानते हैं इस खबर की हकीकत।

संबंधित खबरें

PIB का फैक्ट चेक में हुआ खुलासा

भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल दावे की जांच की और इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया है। PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में स्पष्ट किया कि RBI ने 500 रुपये के नोटों को बंद करने या उनके सर्कुलेशन को रोकने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। ये नोट कानूनी तौर पर पूरी तरह वैध (Legal Tender) हैं और इनका उपयोग बिना किसी समस्या के किया जा सकता है।
PIB ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और उन्हें आगे न फैलाएं। साथ ही, ऐसी किसी भी जानकारी की सत्यता जांचने के लिए RBI की आधिकारिक वेबसाइट (www.rbi.org.in) (www.rbi.org.in) या PIB जैसे विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग करने की सलाह दी है।

कहां से शुरू हुई अफवाह?

इस अफवाह की जड़ एक यूट्यूब चैनल ‘कैपिटल टीवी’ का वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया कि RBI ने 500 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है और मार्च 2026 तक ये नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके अलावा, व्हाट्सएप पर भी एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि सितंबर 2025 तक 75% एटीएम से 500 के नोट हट जाएंगे और मार्च 2026 तक 90% एटीएम में केवल 100 और 200 रुपये के नोट ही उपलब्ध होंगे।

RBI और सरकार का स्पष्ट जवाब

RBI और सरकार ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। RBI ने साफ किया है कि 500 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन सामान्य रूप से जारी रहेगा और इन्हें बंद करने की कोई योजना नहीं है। सरकार ने भी संसद में इस तरह की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि 500 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

37% तक नकली नोटों की बढ़ोतरी

हालांकि, RBI की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024-25 में 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 37.3% की बढ़ोतरी हुई है। इस वित्तीय वर्ष में 1.18 लाख नकली नोट पकड़े गए, जिनकी कुल कीमत 5.88 करोड़ रुपये थी। यह चिंता का विषय है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि 500 रुपये के नोट बंद किए जा रहे हैं। RBI और सरकार नकली नोटों से निपटने के लिए अन्य उपाय कर रही है।

2016 की नोटबंदी से तुलना

वायरल खबरों ने 2016 की नोटबंदी की यादें ताजा कर दीं, जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अचानक बंद कर दिए गए थे। उस समय नए 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे। हालांकि, सरकार और RBI ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा स्थिति में ऐसी कोई नोटबंदी की योजना नहीं है।

लोगों से सावधानी की अपील

RBI और PIB ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या यूट्यूब पर वायरल होने वाली खबरों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी वित्तीय जानकारी की सत्यता जांचने के लिए हमेशा आधिकारिक स्रोतों पर निर्भर रहें। 500 रुपये के नोट बंद होने की खबर पूरी तरह से अफवाह है। ये नोट कानूनी रूप से वैध हैं और सामान्य लेनदेन में उपयोग किए जा सकते हैं।

Hindi News / National News / 500 के नोट होंगे बंद! सरकार ने बताई सच्चाई, जानिए क्या है सच

ट्रेंडिंग वीडियो