scriptराजस्थान के 56 हजार लोगों को मुफ्त हवाई-रेल यात्रा कराएगी सरकार | Rajasthan Governments Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2025 starts 18th July 2025 | Patrika News
राष्ट्रीय

राजस्थान के 56 हजार लोगों को मुफ्त हवाई-रेल यात्रा कराएगी सरकार

राजस्थान सरकार ने इस साल के बजट में ऐलान किया था कि वह हजारों वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन और हवाई जहाज से तीर्थ कराएगी।

जयपुरJul 18, 2025 / 06:11 pm

Ashish Deep

राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों को AC ट्रेन से तीर्थ यात्रा कराएगी। Patrika

राजस्थान सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा का शानदार पैकेज लाई है। इसके तहत वह 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज और ट्रेन से तीर्थस्थल की यात्रा कराएगी। खास बात है कि वरिष्ठ नागरिकों की यह यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी। सरकार यह यात्रा अपने Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2025 के तहत करा रही है और इसका रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर बढ़ी यात्रियों की संख्या

देवस्थान मिनिस्टर जोराराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर यह यात्रा पैकेज शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत राजस्थान के नियमित बाशिंदे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 है। इस साल सभी श्रद्धालु ट्रेनों को स्लीपर की जगह एसी में तब्दील कर दिया गया है।

50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन से यात्रा कराएगी सरकार

राजस्थान सरकार ने इस साल के बजट में ऐलान किया था कि वह 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को एसी ट्रेन से यात्रा कराएगी जबकि 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज के जरिए। इससे पहले 35 हजार यात्रियों को इस पैकेज का फायदा मिला था। इस साल यह संख्या बढ़ाकर 56 हजार कर दी गई है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक इस योजना के लिए देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in या सीधे edevasthan.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यात्रा के बारे में पूरी जानकारी भी वेबसाइट पर दी गई है।

Deher Balaji station से रवाना होगी ट्रेन

देवस्थान विभाग जो विशेष ट्रेन चला रहा है, उसमें यात्रा के दौरान हर डिब्बे को राजस्थान की संस्कृति की कहानी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। Deher Balaji station से रवाना होने वाली इस ट्रेन में कुल 11 कोच खास तौर पर राजस्थानी लोक कला, नृत्य, त्योहार, मंदिरों, किलों और अभयारण्यों की थीम पर सजाए गए हैं। हर कोच की अलग-अलग थीम है ताकि यात्री सफर के दौरान ही राजस्थान की विविध संस्कृति का अनुभव कर सकें। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग की जिला स्तरीय समिति नागरिकों का चुनाव करेगी। चयनित बुजुर्गों को अगस्त से यात्रा पर भेजा जाएगा। हर विशेष ट्रेन में 800 बुजुर्ग यात्रा कर सकेंगे।

ट्रेन यात्रा में Wagah Border को भी शामिल किया

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस बार ट्रेन यात्रा में Wagah Border को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक की तीर्थ यात्राएं केवल धार्मिक स्थलों तक सीमित थीं, पर इस बार इनमें राष्ट्रीय महत्व के स्थलों को भी जोड़ा गया है। इस योजना के तहत अब रामेश्वरम, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के साथ-साथ पटना साहिब और नांदेड़ साहिब की यात्राएं भी सिख समुदाय के बुजुर्गों के लिए आयोजित की जाएंगी। विभाग का मानना है कि राजस्थान सरकार के इस प्रयास से बुजुर्गों को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से भी जुड़ाव महसूस होगा।

Hindi News / National News / राजस्थान के 56 हजार लोगों को मुफ्त हवाई-रेल यात्रा कराएगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो