script“हमारे पास एटम बम है जो फटेगा तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा”, राहुल गांधी ने किया दावा, EC ने कहा- गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य | Rahul Gandhi accused the Election Commission of vote theft | Patrika News
राष्ट्रीय

“हमारे पास एटम बम है जो फटेगा तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा”, राहुल गांधी ने किया दावा, EC ने कहा- गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य

बिहार के मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बात करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके पास एक ऐसा एटम बम है जिसके फटने पर चुनाव आयोग हिंदूस्तान से गायब हो जाएगा।

भारतAug 01, 2025 / 04:23 pm

Himadri Joshi

Rahul Gandhi alle

राहुल गांधी ( फोटो – आईएएनएस )

बिहार में चल रहा मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरुआत से ही विवादों में घिरा हुआ है। संसद में विपक्षी नेता इस मुद्दे पर काफी हंगामा कर रहे है और इस पर चर्चा की मांग उठा रहे है। इसी बीच शुक्रवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सासंद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बड़ा आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है और यह बात मैं 100 प्रतिशत सबूतों के साथ बाल रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि पास मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बड़ी चीज हाथ लगी है। हमारे पास एटम बम है और अगर यह फटेगा तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा। राहुल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने पलटवार करते हुए उनकी बात को गैर जिम्मेदाराना बताया है।

वोट चुराने वालो को हम नहीं छोड़ेंगे

राहुल ने मीडिया से कहा कि, हमें मध्य प्रदेश चुनाव में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी संदेह था। राज्य स्तर पर हमें लग रहा था कि वोटों की चोरी हो रही है। इसके बाद हमने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई क्योंकि चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था। इस जांच में छह महीने लगे और हमारे हाथ कुछ ऐसा लगा जिसके सामने आने पर चुनाव आयोग खत्म हो जाएगा। राहुल ने आगे कहा कि, मैं बहुत गंभीरता से यह बात बोल रहा हूं, चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहा है हम उसे नहीं छोड़ेंगे। यह लोग भारत के खिलाफ काम कर रहे है, जो देशद्रोह है। उन्होंने यह भी कहा कि, ऐसे लोग कहीं भी हों, चाहे वह रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम उनको ढूंढ निकालेंगे।

भाजपा के लिए काम कर रहा चुनाव आयोग

राहुल गांधी ने दावा किया कि, मैं यह बात हल्के में नहीं बोल रहा हूं। मेरे पास इसे साबित करने के लिए 100 प्रतिशत सूबत है। उन्होंने आगे कहा कि, हम जैसे ही ये सबूत लोगों के सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। इस खुलासे के बाद इन लोगों को देश में कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिलेगी। साथ ही राहुल ने अपने बयान में यह भी आरोप लगाए कि चुनाव आयोग यह सब भाजपा के इशारों पर कर रहा है। राहुल ने कहा चुनाव आयोग यह किसके लिए करा रहा है-भाजपा के लिए करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक ओपन एंड शट मामला है और इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है।

चुनाव आयोग ने दी प्रतीक्रिया

राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोट चुराने का आरोप लगाने के मामले में आयोग की प्रतीक्रिया भी सामने आई है। आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा कि, वह ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आरोप उन पर हर दिन लगाए जाते है। बयान में आगे कहा गया, हर दिन ऐसी धमकियां मिलने के बाद भी हम सभी चुनाव अधिकारियों से ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करने और निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने का आग्रह करते हैं।

Hindi News / National News / “हमारे पास एटम बम है जो फटेगा तो चुनाव आयोग नहीं दिखेगा”, राहुल गांधी ने किया दावा, EC ने कहा- गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य

ट्रेंडिंग वीडियो