ड्रोन के जरिए भेजे हथियार
यह बरामदगी गुरदासपुर के पुराने शाला थाना क्षेत्र के जंगलों में एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के दौरान हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप भेजी गई थी, जिसे खालिस्तानी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकियों तक पहुंचाने की योजना थी। AGTF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस खेप को बरामद कर लिया और आतंकी साजिश को विफल कर दिया।
AK-47 राइफल्स के समेत अन्य हरियार
पुलिस ने बताया कि बरामद हथियारों में दो AK-47 राइफल्स, 16 जिंदा कारतूस, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक शामिल हैं। इस मामले में विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह पहला मामला नहीं है जब भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी की कोशिश की गई हो। हाल ही में फिरोजपुर में भी 3 जुलाई को एक AK-47 राइफल और 37 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे, जिन्हें ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजा गया था।
आतंकी मंसूबों को किया नाकाम
पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सतर्कता ने एक बार फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकी मंसूबों को नाकाम किया है। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इस साजिश के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है।