BJP की विचारधारा के साथ नहीं 50 प्रतिशत हिंदू
प्रशांत किशोर ने पटना के हज भवन में आयोजित ‘बिहार बदलाव’ कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य बिहार में एक नए सामाजिक-राजनीतिक समीकरण को जन्म देना है। उन्होंने दावा किया कि देश के 50% से अधिक हिंदू BJP की विचारधारा के साथ नहीं हैं। ये वे लोग हैं, जो गांधीवादी, समाजवादी और आंबेडकरवादी विचारों में यकीन रखते हैं।
BJP को हराना मुश्किल नहीं-प्रशांत किशोर
किशोर का कहना है कि अगर इन हिंदुओं का एक हिस्सा भी मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर एकजुट हो जाए, तो BJP को हराना मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज का फॉर्मूला MY फॉर्मूले का नहीं है।
RJD पर साधा निशाना
इस दौरान पीके ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है, लेकिन उन्हें उनकी आबादी के अनुपात में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती। उन्होंने RJD को चुनौती दी कि वह उन सीटों की सूची जारी करे, जहां वे मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारेंगे, ताकि जन सुराज उन सीटों पर हिंदू उम्मीदवार उतारे।
‘मुस्लिम वोट बैंक पर नजर’
बिहार में मुस्लिम वोट बैंक पर महागठबंधन, जेडीयू, AIMIM के अलावा अब प्रशांत किशोर की भी नजर है। दरअसल, प्रदेश में मुस्लिम वोटर लंबे समय से RJD और कांग्रेस के साथ रहे हैं, लेकिन 2020 के चुनाव में AIMIM ने सीमांचल में इस वोट बैंक में सेंध लगाई थी। अब किशोर की जन सुराज पार्टी भी इसी रास्ते पर चल रही है।