तेजस्वी ने सीएम नीतीश को बताया अचेत
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सीवन में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या करने के मामले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने एक अन्य पोस्ट शेयर कर बिहार में नरसंहार होने की बात कही। उन्होंने लिखा, सिवान में 6 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्हें अचेत मतलब कि सोता हुआ बताया। उन्होंने कहा कि अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
पूर्णिया सांसद ने नीतीश से बिहार को बख़्श की गुजारिश की
घटना की खबर सामने आते ही पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी देर रात घटना स्थल का दौरा किया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बिहार में गुंडा राज होने का आरोप लगाया था। यादव ने सरकार को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए। इसके साथ ही यादव ने बिहार पुलिस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए। उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश से बिहार को बख़्श देने की गुजारिश की। यादव ने कहा इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को। यादव ने मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की।
क्या है मामला
राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात गांधी मैदान थात्रा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने प्रदेश के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात 11 से 12 बजे के बीच में हुई जब खेमका बांकीपुर क्लब से अपने घर लौट रहे थे। अपार्टमेंट पर पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। शोर सुन कर आस पास के लोग वहां पहुंचे और फिर खेमका को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।