scriptLOC पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई: जैश के 7 आतंकी ढेर, उरी में एक महिला की मौत | Operation Sindoor: India befitting reply to Pakistan on LOC 7 Jaish terrorists killed in Samba sector | Patrika News
राष्ट्रीय

LOC पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई: जैश के 7 आतंकी ढेर, उरी में एक महिला की मौत

Operation Sindoor: जम्मू के सांबा जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

जम्मूMay 09, 2025 / 01:52 pm

Shaitan Prajapat

Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान सीमा से लगातार नापाक हरकते कर रहा है। 8 और 9 मई की दरमियानी रात सीमा पार से एक बार फिर उसने उकसावे वाली हरकतें की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत बॉर्डर पर पाकिस्तान के हर एक्शन का करारा जवाब देता नजर आया। पाकिस्तान की ओर से जितने भी ड्रोन अटैक किए गए भारत के डिफेंस सिस्टम ने सभी का माकूल जवाब दिया गया।

सांबा सेक्टर में जैश के 7 आतंकी ढेर

जम्मू के सांबा जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।
यह भी पढ़ें

25 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कैसे ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम


उरी सेक्टर में एक महिला की मौत

कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गई। बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस हादसे में नरगिस बेगम नाम की महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। हफीजा को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले गए।

जम्मू का जायजा लेने निकले सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू जा रहा हूं।

बारामुल्ला में सामान्य स्थिति

अखनूर, सांबा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा तथा कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने और कई विस्फोटों की सूचना मिली, क्योंकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर रात में हवाई निगरानी की। शुक्रवार सुबह अधिकांश सड़के सूनी नजर आई। कुछ लोग घूमते दिखे, तो कुछ लोग अपनी भेड़—बकरियों को लेकर जाते दिखे। फिलहाल स्थिति सामने दिख रही है।

Hindi News / National News / LOC पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई: जैश के 7 आतंकी ढेर, उरी में एक महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो