scriptनीतीश का अमित शाह को संदेश- कुर्सी से समझौता नहीं, जानिए इस फोटो पर क्यों आ रहे ऐसे सोशल रिएक्शन्स | Nitish Kumar Viral Photo With Amit Shah Social Media Reactions Bihar Politics In Hindi | Patrika News
राष्ट्रीय

नीतीश का अमित शाह को संदेश- कुर्सी से समझौता नहीं, जानिए इस फोटो पर क्यों आ रहे ऐसे सोशल रिएक्शन्स

सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर खूब चर्चा बटोर रही है। तस्वीर में, जब अमित शाह पूजा में बैठे थे, तो नीतीश कुमार कुर्सी पर विराजमान दिखे। इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कोई इसे कुर्सी से समझौता न करने का संदेश बता रहा है, तो कोई इसे आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहा है। आखिर क्या है इस तस्वीर का सच और क्या हैं इसके सियासी मायने? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

पटनाAug 09, 2025 / 02:26 pm

Mukul Kumar

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर। फोटो- X/@Journo_vivek

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें यह देखा जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह नीचे बैठकर पूजा पर कर रहे हैं और नीतीश कुमार उनके बगल में कुर्सी पर बैठे हैं।
तस्वीर पर अब ढेर सारे पॉलिटिकल रिएक्शन आ रहे हैं। मजाकिया अंदाज में यूजर्स यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने अमित शाह को यह साफ संदेश दे दिया है कि कुर्सी से कोई समझौता नहीं होगा।

कहां की है यह तस्वीर?

दरअसल, यह तस्वीर बिहार के सीतामढ़ी जिले की है। जहां पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे। उनके साथ, इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे। इन दोनों के लिए अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मंच पर पूजा के दौरान अमित शाह ने सीएम नीतीश का हाथ पकड़कर आसान पर बैठाने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना हाथ पीछे कर लिया और तुरंत बगल में कुर्सी पर बैठ गए। अब इस दृश्य पर बिहार में तमाम तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं।

क्या कह रहे यूजर्स

फोटो पर एक यूजर ने कहा कि जबतक चाचा जिंदा हैं किसी संघी को बिहार में राज नहीं करने देंगे। वहीं, एक उपेंद्र कुमार नाम के यूजर ने कहा कि चाचा को कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा है।
वहीं, एक प्रभात महतो नाम के यूजर ने कहा कि बड़का सीट ले लिए हैं अब 100 विधायक जीत रहा है उनका बिहार में। शाशि पटेल ने कहा कि चाचा का हर कदम घटक दल और विपक्ष के लिए एक मेसेज होता है।

11 महीने में मंदिर तैयार करने का टारगेट

बता दें कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। इसे बनाने में 883 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है, ताकि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी यह प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके।

सरकार का कहना है कि आज हर बिहारी का सपना पूरा होने जा रहा है। इसका निर्माण कार्य आगामी 11 महीनों में पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसे बिहार में आगामी कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Hindi News / National News / नीतीश का अमित शाह को संदेश- कुर्सी से समझौता नहीं, जानिए इस फोटो पर क्यों आ रहे ऐसे सोशल रिएक्शन्स

ट्रेंडिंग वीडियो