scriptमानसून ने पकड़ी रफ्तार: 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट | Monsoon picks up pace, IMD issues heavy rain alert from July 3 to 9 for several states | Patrika News
राष्ट्रीय

मानसून ने पकड़ी रफ्तार: 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Heavy Rain Alert: मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और इसका असर भी दिखने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने 4-10 जुलाई के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारतJul 04, 2025 / 12:04 pm

Tanay Mishra

Heavy rainfall

Heavy rainfall (Photo – ANI)

मानसून (Monsoon) ने रफ्तार पकड़ ली है और देश के कई हिस्सों में इसका असर भी दिख रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है, जिससे न सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि मौसम भी सुहावना हो गया है। हालांकि कई जगहों पर भारी बारिश से लोगों को परेशानी भी हो रही है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है।

राजस्थान में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में कई जगहों के लिए बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 4 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।

पश्चिमी भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 4 से 10 जुलाई के दौरान महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र में भारी बारिश होगी। इस दौरान आंधी के साथ गरज और बिजली की भी संभावना जताई जा रही है।

दक्षिण भारत में जारी रहेगी बारिश

दक्षिण भारत के मौसम पर गौर करें, तो अगले 7 दिन कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना केरल और लक्षद्वीप में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इतना ही नहीं, कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आंधी और तेज़ हवाओं की भी संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में क्या रहेगा मौसम का मिज़ाज?

मौसम विभाग के अनुसार 4-6 जुलाई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर भारी और 7-8 जुलाई के दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 9-10 जुलाई को भी भारी बारिश का अनुमान है।

उत्तरपश्चिम भारत में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 4 जुलाई से 10 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी कई जगह भारी बारिश होगी। कुछ जगहों पर आंधी के साथ हल्की बारिश होगी और तेज़ हवाएं चलेगी।

पूर्व और मध्य भारत में रुक-रूककर होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिन पूर्व और मध्य भारत में रुक-रूककर बारिश होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगह किसी दिन भारी तो किसी दिन हल्की बारिश होगी और तेज़ हवाएं भी चलेगी।


Hindi News / National News / मानसून ने पकड़ी रफ्तार: 4, 5, 6, 7, 8, 9 और 10 जुलाई को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो