scriptMonsoon 2025: अचानक पलटा मौसम, नौतपा से पहले IMD ने जारी किया 5 दिन का ये अलर्ट | monsoon 2025 Weather suddenly changed, IMD issued a 5-day alert before Nautapa | Patrika News
राष्ट्रीय

Monsoon 2025: अचानक पलटा मौसम, नौतपा से पहले IMD ने जारी किया 5 दिन का ये अलर्ट

IMD ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां उच्च तापमान और तूफान एक साथ हो सकते हैं।

भारतMay 16, 2025 / 08:54 pm

Anish Shekhar

शुक्रवार को दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिलाई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही राजधानी में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की थी। शनिवार को भी दिल्ली में बारिश की संभावना है। IMD के अधिकारी अखिल श्रीवास्तव ने ANI से कहा, “हमें आज और कल शाम दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है। हल्की बारिश होगी, जिससे तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।”

अगले 5 दिन कई राज्यों में बारिश के आसार

IMD ने अगले पांच दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। श्रीवास्तव के अनुसार, दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में लगातार बारिश, तूफान और तेज हवाएं चलेंगी। मध्य भारत में भी ऐसी ही मौसमी स्थिति बनी रहेगी। पूर्वोत्तर राज्यों, जैसे असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा, जबकि अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। उत्तर-पश्चिम भारत में तूफान के साथ हीटवेव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

दिग्गज कांग्रेस नेता ने पहले की पीएम मोदी की तारीफ, फिर बीजेपी को बताया संगठित-सशक्त पार्टी

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

यह मौसमी बदलाव उत्तर भारत में हीटवेव की बढ़ती चिंताओं के बीच आया है। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां उच्च तापमान और तूफान एक साथ हो सकते हैं। गुरुवार को IMD ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की थी।
दिल्लीवासियों के लिए यह बारिश गर्मी से राहत लेकर आई है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बदलते मौसम के बीच सतर्कता जरूरी है। सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी लोग जूझ रहे हैं, फिर भी बारिश ने दिल्ली की फिजा को तरोताजा कर दिया है।

Hindi News / National News / Monsoon 2025: अचानक पलटा मौसम, नौतपा से पहले IMD ने जारी किया 5 दिन का ये अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो