बिहार में 16 मई तक रहेगा हॉट डे
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में शुक्रवार तक हॉट डे रहेगा। IMD के मुताबिक शुक्रवार तक प्रदेश में गर्म दिन और हीट वेव की स्थिति बन सकती है। विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मध्य प्रदेश में आंधी बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक मध्य प्रदेश में 18 मई तक आंधी बारिश का अलर्ट है। विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को तेज आंधी, बारिश और गर्मी वाला मौसम रहा। प्रदेश में 20 मई के बाद गर्मी और बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि मई के आखिरी सप्ताह में फिर से मौसम बदल सकता है।
चक्रवाती तूफानों का किया खंडन
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की अफवाहों का खंडन किया, अगले 168 घंटों में कम दबाव की संभावना “शून्य” बताई। 16-17 मई को छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कर्नाटक, और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान है।
हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम
IMD ने बताया कि हरियाणा में शुक्रवार से मौसम बदलेगा। विभाग के मुताबिक 16 से 18 मई तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा व गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। यूपी में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 16 से 20 मई के बीच तराई इलाकों में मौसम बदलेगा। विभाग के मुताबिक यहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।