script‘DDLJ की नीति अपना रही मोदी सरकार’, सेना टिप्पणी मामले में SC की फटकार के बाद Congress ने दी प्रतिक्रिया | 'Modi government is adopting DDLJ's policy', Congress reacts after SC's rebuke in army comment case | Patrika News
राष्ट्रीय

‘DDLJ की नीति अपना रही मोदी सरकार’, सेना टिप्पणी मामले में SC की फटकार के बाद Congress ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर डीडीएलजे नीति अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार डिनाइ, डिस्ट्रैक्ट लाई एंड जस्टिफाई की नीति अपना रही है।

भारतAug 04, 2025 / 05:46 pm

Ashib Khan

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार से पूछे 8 सवाल (Photo-IANS)

भारतीय सेना पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर 2020 के गलवान झड़प के बाद से चीन के साथ भारत के संबंधों पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 15 जून 2020 को गलवान में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए, तभी से हर भारतीय के मन में कुछ जरूरी सवाल उठ रहे हैं। 

संबंधित खबरें

DDLJ नीति अपनाने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर डीडीएलजे नीति अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार डिनाइ, डिस्ट्रैक्ट लाई एंड जस्टिफाई की नीति अपना रही है। 

कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 19 जून 2020 को यानी गलवान में हमारे सैनिकों की शहादत के महज चार दिन बाद प्रधानमंत्री ने यह क्यों कहा कि “ना कोई हमारी सीमा में घुस आया है, ना ही कोई घुसा हुआ है”? क्या यह चीन को दी गई क्लीन चिट नहीं थी?

सेना प्रमुख को लेकर कही ये बात

कांग्रेस नेता ने एक्स पर आगे लिखा कि- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि “हम अप्रैल 2020 की यथास्थिति पर लौटना चाहते हैं।” क्या 21 अक्टूबर 2024 को हुआ वापसी समझौता हमें वास्तव में उसी यथास्थिति पर ले जाता है?

कांग्रेस नेता ने पूछे 8 सवाल

बता दें कि एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से 8 सवाल पूछे है। उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार 1962 के बाद भारत को हुआ अब तक का सबसे बड़ा भूभाग के नुकसान के लिए ज़िम्मेदार है और अपनी कायरता और गलत आर्थिक प्राथमिकताओं के चलते वह अब चीन जैसे दुश्मन प्रवृत्ति वाले देश के साथ ‘सामान्यीकरण’ की कोशिश कर रही है।

SC ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने सेना वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि आपको कैसे पता चला कि 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीन ने कब्जा कर लिया है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय सामग्री है? 

Hindi News / National News / ‘DDLJ की नीति अपना रही मोदी सरकार’, सेना टिप्पणी मामले में SC की फटकार के बाद Congress ने दी प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो