scriptमोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर! फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, जानिए कितने प्रतिशत की होगी वृद्धि | Mobile recharge is expensive Prices may increase by 10-12 percent on plans | Patrika News
राष्ट्रीय

मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर! फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, जानिए कितने प्रतिशत की होगी वृद्धि

Mobile Recharge: मोबाइल इस्तेमाल करने वालों ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है। टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक 10-12 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने जा रही है।

भारतJul 09, 2025 / 07:05 am

Shaitan Prajapat

Mobile recharge plans to get costlier again (representational image)

Mobile Recharge: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक 10-12 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। मई महीने में मोबाइल यूजर्स की गिनती में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है, जिससे कंपनियों को भरोसा हुआ है कि ग्राहक अब महंगे प्लान भी ले सकते हैं। हालांकि, इस बार बढ़ोतरी उन यूजर्स को ज्यादा चुभेगी, जो पहले से ज्यादा खर्च करते हैं। टैरिफ बढ़ाने की यह प्लानिंग यूं ही नहीं हो रही है।

74 लाख नए एक्टिव मोबाइल यूजर्स जुड़े

मई 2025 में भारत में करीब 74 लाख नए एक्टिव मोबाइल यूजर्स जुड़े हैं, जिससे देश में कुल एक्टिव यूजर्स की संख्या 108 करोड़ हो गई है। रिलायंस जियो ने अकेले 55 लाख और एयरटेल ने 13 लाख यूजर्स जोड़े, जिससे दोनों की मार्केट शेयर मजबूत हुई है। बीएनपी परिबा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, अब ग्राहक जोड़ने की रफ्तार इस बात पर निर्भर करेगी कि 5जी कितनी अच्छी सर्विस देता है। अनुमान है कि वर्ष 2027 तक टेलीकॉम सेक्टर की कमाई डबल डिजिट में बढ़ेगी।

‘वन-साइज-फिट्स-ऑल’ वाला मॉडल छोड़ेंगी

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी केवल बेस प्लान्स तक सीमित नहीं रहेगी। पिछली बार जुलाई 2024 में जब दाम बढ़ाए गए थे, तब बेसिक प्लान्स में 11-23त्न तक की बढ़ोतरी हुई थी। इस बार कंपनियां मिड और हाई रेंज प्लान यूजर्स को टारगेट करेंगी, ताकि रेवन्यू बढ़ाया जा सके, लेकिन बिना ज्यादा ग्राहक खोए। अब कंपनियां ‘वन-साइज-फिट्स-ऑल’ वाला मॉडल छोड़ सकती हैं।

डेटा के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत

एक्सपट्‌र्स का मानना है कि अब डेटा स्पीड, टाइम स्लॉट, या डेटा यूसेज के आधार पर अलग-अलग कीमतों वाले प्लान लाए जा सकते हैं। यानी कम डेटा यूज करने वाले या देर रात इस्तेमाल करने वालों को अलग टैरिफ मिल सकता है। इससे ग्राहक सिर्फ अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन पाएंगे।

Hindi News / National News / मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर! फिर महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, जानिए कितने प्रतिशत की होगी वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो