scriptजम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में 5 IED बरामद; जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट | Major conspiracy of terrorists failed in Jammu and Kashmir, 5 IEDs recovered in Poonch | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में 5 IED बरामद; जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने 5 IED बरामद किया है।

पुंछMay 05, 2025 / 12:57 pm

Shaitan Prajapat

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा ही जा रहा है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पहलगाम के बाद पुंछ में आतंकवादी बड़े हमले की फिराक में थे। समय रहते जवानों ने उनके मनसुबों पर पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों ने सोमवार को पुंछ से 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े जब्त किए है। इसके बाद इलाके में भारतीय सेना के JKP SOG और रोमियो CIF द्वारा ऑपरेशन जारी है।

5 IED बरामद, वायरलेस सेट और कपड़े जब्त

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का पर्दापास करते हुए 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। जवानों को यह सफलता पुंछ के सूरनकोट में मारहोट गांव में मिली है। सुरक्षा बलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने की जगह है।

जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट

सूरनकोट में इस बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी है। क्योंकि इन जेलों में कई आतंकियों को बंद कर रखा है, जो हमलों में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह फैसला लिया गया है।

LoC पर 11वें दिन भी गोलीबारी

पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। रविवार और सोमवार की रात के दौरान, 11वें दिन पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा गोलीबारी की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में 5 IED बरामद; जेलों पर आतंकी हमले का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो