सिर में गोली लगने से मौके पर मौत
46 साल के रोहताश को सिर में गोली लगी जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मरने से पहले रोहताश ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन पर मदद मांगी थी। उन्होंने पुलिस को कहा था, कि कुछ अज्ञात बदमाश मेरे साथ हाथापाई कर रहे है और उन्होंने मेरी पिस्टल भी मुझसे छीन ली है। इसके साथ ही सरपंच ने पुलिस से उनकी जान बचाने की गुजारिश भी की। हालांकि पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक बदमाश घटना को अंजाम दे चूके थे।
बेटे की शिकायत के आधार पर शुरु की जांच
पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर शव को अपने कब्जे में लिया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। सरपंच के बेटे सुमित के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बता दें कि, सरंपच रोहताश के दो बच्चे थे। रोहताश मूल रूप से शामड़ी गांव के रहने वाले थे लेकिन पिछले 30 वर्षों से वह अपने परिवार के साथ चाबरी गांव में ही रह रहे थे। वह यहां डॉक्टरी की प्रैक्टिस करते थे। सरपंच की हत्या किए जाने से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है।
पुलिस ने तीन चार लड़कों को लिया हिरासत में
जींद डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और संदेह के आधार पर तीन चार लड़को को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पुछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आस पास के इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस जानकारी के अनुसार फिलहाल इस मामले की जांच लेन-देन और रंजिश के एंगल से की जा रही है।