क्या है पूरा मामला
फिरोजपुर रोड पर दो युवक बाइक पर आए और सड़क पर एक बोरी फेंककर तेजी से भाग गए। वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले ने जब उनसे बोरी के बारे में पूछा- बोरी में क्या है। तब उन्होंने कहा कि बोरी में “खराब आम” हैं। रेहड़ी वाले को यह जवाब संदिग्ध लगा, और उसने बोरी खोलकर देखी। बोरी में खराब आम की जगह एक युवती की लाश थी।
पुलिस को दी सूचना
बोरी में युवती की लाश देखकर रेहड़ी वाले ने तुरंत शोर मचा दिया। रेहड़ी वाले का शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जब लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों हाथापाई कर भाग गए। हालांकि इस दौरान दोनों युवक अपनी नीले रंग की बाइक वहीं पर छोड़ गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।
नीले ड्रम में मिली थी व्यक्ति की लाश
बता दें कि लुधियाना में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की नीले ड्रम में लाश मिली थी। आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में भरकर एक खाली प्लाट में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।