scriptमां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, 3 की मौत, जानें महिला ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम | In Bihar, a mother consumed poison along with her four children, 3 died | Patrika News
राष्ट्रीय

मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, 3 की मौत, जानें महिला ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम

बिहार में एक महिला ने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि मां और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

औरंगाबादMay 14, 2025 / 05:47 pm

Ashib Khan

मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर

Bihar: बिहार में एक महिला द्वारा पहले अपने चार बच्चों को जहर दे दिया। इसके बाद महिला ने भी जहर का सेवन कर लिया। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला व एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। पूरा मामला औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन का है।
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर पांचों को छटपटाते देख वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि मां और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। 
बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी के रूप में महिला कि पहचान हुई है। वहीं मृतकों में सूर्यमणि, शिवानी और राधा के रूप में हुई है। मामले में सीएचसी प्रभारी ने कहा कि तीनों बच्चों की जहर खाने से मौत हुई है। फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में मृत बच्चों के चाचा ने बताया कि मंगलवार की रात को रवि बिंद और सोनिया में झगड़ा हो गया था। सुबह रवि बिंद कहीं काम करने चले गए थे और सोनिया चारों बच्चों के साथ मायके जाने के लिए रफीगंज स्टेशन चली गई। 
यह भी पढ़ें

BSF-सब इंस्पेक्टर Md Imteyaj के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये, पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में हुई थी मौत

उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद हमें सूचना मिली कि सोनिया और चारों बच्चों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी मिलने के बाद हम अस्पताल आए है। तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया है जबकि भाभी सोनिया और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। 
बता दें कि घटना के बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Hindi News / National News / मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, 3 की मौत, जानें महिला ने क्यों उठाया यह खौफनाक कदम

ट्रेंडिंग वीडियो