scriptIMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश मचा रही कहर, जानें देश भर में कैसा रहेगा मौसम | IMD Rain Alert Possibility of heavy rain today in many states Delhi, UP and Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश मचा रही कहर, जानें देश भर में कैसा रहेगा मौसम

IMD Rain Alert: यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है।

भारतAug 04, 2025 / 09:22 am

Pushpankar Piyush

देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (फोटो- पत्रिका)

देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट (फोटो- पत्रिका)

IMD Rain Alert: देशभर में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक जोरदार बारिश हो रही है। आज मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कई राज्यों के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी और बिहार में मूसलाधार बारिश के कारण गंगा, यमुना और कोसी का जल स्तर काफी बढ़ गया है।

दिल्ली के लोग रहें सावधान

दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में जोरदार बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों को सलाह दी है कि जरूरत पड़ने पर ही वह घरों से निकले। साथ ही, जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। सूबे के 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। यूपी के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। साथ ही, मौसम विभाग ने नदियों के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी है।

बिहार के कई जिलों में अलर्ट

बिहार के पटना, गया, गोपालगंज, भागलपुर, दरभंगा और मधुबनी जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जाहिर की गई है। विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी करते हुए खुले स्थानों में न रहने की सलाह दी है। ग्रामीणों से कहा कि वज्रपात के समय वह किसी बड़े पेड़ की ओट न लें।

राजस्थान और एमपी में भारी बारिश

मौसम विभाग ने राजस्थान के जिलों बूंदी, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीय प्रशासन ने ड्रेनेज की स्थिति को ठीक रखने और बाढ़ संभावित इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एमपी के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है।

उत्तराखंड और हिमाचल में लैंडस्लाइड की संभावना

पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तारखंड में आज अति भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिमला और सोलन में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में भू-स्खलन का भी खतरा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगस्त व सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

Hindi News / National News / IMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश मचा रही कहर, जानें देश भर में कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो