scriptभारी बारिश का कहर, इस शहर में स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट | IMD Heavy rain alert Due to rain alert schools and colleges in Nagpur Maharashtra know weather update | Patrika News
राष्ट्रीय

भारी बारिश का कहर, इस शहर में स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।

भारतJul 09, 2025 / 08:45 am

Devika Chatraj

Heavy Rainfall Warning Issued (Photo – ANI)

देश के कई हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद करने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इन राज्यों में रेड अलर्ट

उत्तराखंड: देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, और चमोली सहित कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है। भूस्खलन और नदियों के उफान की आशंका के चलते स्कूल बंद किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, और सोलन जैसे जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा है। यहां भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद हैं।
केरल: मलप्पुरम, कन्नूर, और कासरगोड जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और यातायात बाधित है।

कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, कोडगु, और चिक्कमगलुरु में रेड अलर्ट के साथ स्कूल-कॉलेज बंद हैं।
छत्तीसगढ़: कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, और कोरबा जैसे 19 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा है।

अन्य राज्यों में स्थिति

दिल्ली-एनसीआर: दिल्ली, नोएडा, और गुरुग्राम में बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या है। IMD ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, रायगढ़, और रत्नागिरी जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। मुंबई में रेड अलर्ट के चलते स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं, और लोकल ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, शामली, और बाराउट जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद किए गए हैं।
तमिलनाडु: चेन्नई, कांचीपुरम, और तिरुवल्लूर जैसे जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं। डेंगू और वायरल संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

हरियाणा: बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, खासकर रोहतक, भिवानी, हिसार, सोनीपत और गुरुग्राम जैसे जिलों में, जहां भारी बारिश और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) का अलर्ट जारी है।

स्कूल-कॉलेज बंद

महाराष्ट्र के नागपुर में मूसलाधार बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने नागपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बुधवार, 9 जुलाई को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया। नागपुर में पहले भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे।

प्रशासन और राहत कार्य

जिला प्रशासनों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। नागपुर, बिलासपुर, और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। लोगों को नदी-नालों के पास न जाने और घरों में रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24-48 घंटों में भारी बारिश की स्थिति बरकरार रहने की चेतावनी दी है। लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Hindi News / National News / भारी बारिश का कहर, इस शहर में स्कूल-कॉलेज बंद, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो