scriptमानसून की रफ्तार बरकरार: अगले 6 दिन होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल | Monsoon pace to continue, Heavy Rain Alert for next 6 days as IMD issues warning | Patrika News
राष्ट्रीय

मानसून की रफ्तार बरकरार: अगले 6 दिन होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

Heavy Rain Alert: देशभर में मानसून का असर दिख रहा है। किसी राज्य में ज़्यादा, तो किसी राज्य में कम बारिश हो रही है, लेकिन रुक-रूककर बारिश होने से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बारिश का यह सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है।

भारतJul 09, 2025 / 01:27 pm

Tanay Mishra

Heavy rainfall

Heavy rainfall (Representational Photo)

देशभर में कहीं ज़्यादा, तो कहीं कम, लेकिन बारिश लगभग हर जगह ही हो रही है। मानसून (Monsoon) अपना असर दिखा रहा है। कहीं रुक-रूककर, तो कहीं लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी भी हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और मध्यप्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ भी आ गई है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) के अनुसार फिलहाल बारिश का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अलर्ट (IMD Alert) के अनुसार 9-14 जुलाई के दौरान कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की गई है।

कहाँ-कहाँ होगी भारी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, यनम, केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, बिहार, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं रुक-रूककर, तो कहीं लगातार बादलों के जमकर बरसने का अनुमान है।

हल्की-मध्यम बारिश का सिलसिला भी रहेगा बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरपश्चिम भारत, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर भारत, पूर्व और मध्य भारत और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में अगले 6 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट बरकरार रहेगी।

आंधी और बिजली का भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिन बारिश वाले इलाकों में आंधी और बिजली का भी अलर्ट है। इस दौरान कहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तो कहीं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। गरज के साथ बारिश होने के साथ ही कई जगह बिजली भी गिर सकती है।

Hindi News / National News / मानसून की रफ्तार बरकरार: अगले 6 दिन होगी भारी बारिश, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो