IMD Warning: अगले 2-3 घंटे में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी तेज बारिश, Orange अलर्ट जारी
IMD Orange Alert: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में 41-61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
IMD Alert: पूरे देश में मानसून छाया हुआ है। देश के कई राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है, इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। हिमाचल प्रदेश में अब तक करीब 20 से ज्यादा जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हो चुकी है। हिमाचल में इस मानसून में लैंडस्लाइड-बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक करीब 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 से ज्यादा लापता है। इसी बीच मौसम विभाग का नया अपडेट जारी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में 41-61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट-
वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। मौसम विभाग ने कहा घर के अंदर रहें, पेड़ों या कमजोर संरचनाओं के नीचे शरण न लें, सड़क/यातायात की स्थिति की जांच करें, अनावश्यक यात्रा से बचें।
Hindi News / National News / IMD Warning: अगले 2-3 घंटे में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी तेज बारिश, Orange अलर्ट जारी