scriptIMD Warning: अगले 2-3 घंटे में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी तेज बारिश, Orange अलर्ट जारी | IMD Alert: Weather is going to change in the next 2-3 hours, there will be heavy rain in these districts, Orange alert issued rajasthan up delhi heavy rain alert | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Warning: अगले 2-3 घंटे में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी तेज बारिश, Orange अलर्ट जारी

IMD Orange Alert: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में 41-61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

भारतJul 02, 2025 / 09:19 pm

Ashib Khan

अगले 2-3 घंटों में होगी तेज बारिश (Photo-Patrika)

IMD Alert: पूरे देश में मानसून छाया हुआ है। देश के कई राज्यों में भयंकर बारिश हो रही है, इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। हिमाचल प्रदेश में अब तक करीब 20 से ज्यादा जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हो चुकी है। हिमाचल में इस मानसून में लैंडस्लाइड-बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक करीब 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 से ज्यादा लापता है। इसी बीच मौसम विभाग का नया अपडेट जारी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में 41-61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट-
राजस्थान: जयपुर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, करौली, जालौर, सिरोही।

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर, नैनीताल।

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी, शाहजहाँपुर, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, इटावा, औरैया, उन्नाव, रायबरेली, फ़तेहपुर, हमीपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज।
मध्य प्रदेश: भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल।

गुजरात: भावनगर, वलसाड, नवसारी, डांग, सूरत, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, महिसागर, अरावली, साबर कांथा, बनासकांठा। 

छत्तीसगढ़: बलरामपुर-सीजी, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव।
महाराष्ट्र: रायगढ़।

केरल: त्रिशूर। 

तमिलनाडु: चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, कल्लाक्कुरिची, कुड्डालोर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू। 

लोगों को दी सलाह

वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। मौसम विभाग ने कहा घर के अंदर रहें, पेड़ों या कमजोर संरचनाओं के नीचे शरण न लें, सड़क/यातायात की स्थिति की जांच करें, अनावश्यक यात्रा से बचें। 

Hindi News / National News / IMD Warning: अगले 2-3 घंटे में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी तेज बारिश, Orange अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो