scriptहिस्ट्रीशीटर और पूर्व भाजपा नेता की पुलिस एनकाउंटर में मौत | History sheeter and former BJP leader Surya Hansda died in police encounter | Patrika News
राष्ट्रीय

हिस्ट्रीशीटर और पूर्व भाजपा नेता की पुलिस एनकाउंटर में मौत

हिस्ट्रीशीटर और पूर्व भाजपा नेता सूर्य हांसदा की झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है। हांसदा पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।

भारतAug 11, 2025 / 01:47 pm

Himadri Joshi

Surya Hansda

सूर्य हांसदा की पुलिस एनकाउंटर में मौत ( फोटो – आईएएनएस )

झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार सुबह एक पुलिस एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर सूर्य हांसदा की मौत हो गई। हांसदा का संबंध देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा से भी रह चुका है। उसने 2019 में बोआरिजोर विधानसभा से भाजपा की सीट से चुनाव लड़ा था। यह एनकाउंटर बोआरिजोर पुलिस स्टेशन इलाके के जिरली समरी पहाड़ी के पास किया गया। हांसदा काफी समय से इस पहाड़ी और घने जंगलों वाले इलाके में छिपा हुआ था।

संबंधित खबरें

पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील

मुठभेड़ के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बड़ी टुकड़ी द्वारा तुरंत इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घटनास्थल पर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है, हालांकि, बड़ी संख्या में उत्सुक लोग घेराबंदी वाले क्षेत्र के चारों ओर इकट्ठा हो गए है। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने हांसदा की मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया है कि शाम को 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी जाएगी।

2019 में भाजपा की सीट पर लड़ा चुनाव

हांसदा लालमाटिया पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले डकैता गांव का रहने वाला था। एक समय में वह इस क्षेत्र के प्रभावशाली राजनीतिक लोगों में माना जाता था। उसने 2019 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर बोरियो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि 2024 के चुनावों में सीट न मिलने पर उसने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाया था।

हांसदा पर कई आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हांसदा पर हिंसक हमले से लेकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाना जैसे दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। इस साल मई में उसका नाम ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के राजमहल प्रोजेक्ट और पहरपुर में हुई गोलीबारी से जुड़े मामलों में सामने आया था। इस मामले में एक मशीन ऑपरेटर के घायल होने की खबर सामने आई थी और जांचकर्ताओं के मुताबिक यह हमला हांसदा ने करवाया था। इसके अलावा भी हांसदा पर पहले कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, हाल ही में हुई कई हिंसक घटनाओं में भी हासदा का नाम सामने आया था जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

Hindi News / National News / हिस्ट्रीशीटर और पूर्व भाजपा नेता की पुलिस एनकाउंटर में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो