scriptHeavy Rain: UP-बिहार और उत्तराखंड सहित इन 22 राज्यों में बारिश का तांडव, IMD का 5-10 अगस्त तक अलर्ट | Heavy Rain these 22 states including UP, Bihar and Uttarakhand, IMD issued red alert | Patrika News
राष्ट्रीय

Heavy Rain: UP-बिहार और उत्तराखंड सहित इन 22 राज्यों में बारिश का तांडव, IMD का 5-10 अगस्त तक अलर्ट

IMD Heavy Rain Alert: देश के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया है।

भारतAug 05, 2025 / 04:51 pm

Shaitan Prajapat

उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश का अलर्ट (Photo-IANS)

IMD Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 से 6 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है।इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अगले सात दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में भारी वर्षा दर्ज

IMD के अनुसार, पिछले 24 घंटों (3 अगस्त सुबह 8:30 बजे से 4 अगस्त सुबह 8:30 बजे तक) में बिहार के पूर्णिया में 27 सेमी और मेघालय के चेरापूंजी में 20 सेमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 20 सेमी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं में 19 सेमी, और उत्तराखंड के कोटद्वार में 17 सेमी वर्षा हुई। बिहार, मेघालय, असम, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई। इन क्षेत्रों में बाढ़ और जलजमाव का खतरा बढ़ गया है, जिसके लिए प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वी और मध्य भारत में भी भारी बारिश

पूर्वी और मध्य भारत में 4 से 9 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा (6-7 अगस्त), गंगीय पश्चिम बंगाल (4, 6-7 अगस्त), झारखंड (7-8 अगस्त), और छत्तीसगढ़ (8-10 अगस्त) में भी भारी बारिश का अनुमान है। बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 4 और 7 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों तक इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना है।

उत्तर-पूर्व भारत में लगातार वर्षा

उत्तर-पूर्वी भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, और मेघालय में 4 से 10 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वर्षा की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में 4 से 8 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 4 और 7-10 अगस्त को, जबकि असम और मेघालय में 4, 7 और 8 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अनुमान है। चेरापूंजी और मॉसिनराम जैसे क्षेत्रों में पहले ही भारी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

दक्षिण भारत में अति भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 5 और 6 अगस्त को अति भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 4 से 8 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। रायलसीमा में 4 से 10 अगस्त और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 से 7 अगस्त तक भारी वर्षा का अनुमान है। अगले तीन दिनों तक दक्षिण भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

पश्चिम भारत में मध्यम बारिश

पश्चिम भारत में मराठवाड़ा (6-7 अगस्त), कोंकण और गोवा (7-8 अगस्त), और मध्य महाराष्ट्र (8 अगस्त) में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले 5-6 दिनों तक इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोंकण और गोवा में पहले ही कई स्थानों पर मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News / National News / Heavy Rain: UP-बिहार और उत्तराखंड सहित इन 22 राज्यों में बारिश का तांडव, IMD का 5-10 अगस्त तक अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो