शहर और गांवों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ा
चुनाव आयोग के मुताबिक शहर और गांवों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है। साथ ही मतदान के दिन न केवल मतदाताओं बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों को मोबाइल जमा करने की चुनौती का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए मतदान केंद्रों के ठीक बाहर मोबाइल जमा करने की सुविधा देने का फैसला किया गया है।
100 मीटर के भीतर ही मोबाइल ले जाने की अनुमति
चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी और वह भी स्विच-ऑफ कर। मतदान केंद्र के एंट्रेंस के पास पिजनहोल बॉक्स या जूट बैग दिए जाएंगे, जिसमें मतदाता अपने मोबाइल फोन रखकर जमा कर पाएंगे। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। केंद्र के 100 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार की इजाजत नहीं
चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के दिन केंद्र के 100 मीटर के दायरे में चुनाव प्रचार की इजाजत नहीं होगी। आदेश में कहा गया है-अगर वोटर अपने साथ आयोग की आधिकारिक मतदाता सूचना पर्चियां (वीआईएस) नहीं लेकर आते हैं तो राजनीतिक दल उन्हें अनौपचारिक पहचान पर्चियां दे सकते हैं, जिसका बूथ अब किसी भी मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर स्थापित होगा। एक मतदान स्थल जैसे कि एक स्कूल में अनेक मतदान केंद्र बन सकते हैं।