scriptचेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंजन में लगी आग, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा | flight engine caught fire during landing at Chennai airport | Patrika News
राष्ट्रीय

चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंजन में लगी आग, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब मलेशिया से आ रही एक मालवाहक फ्लाइट के चौथे इंजन में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। पायलटों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी

चेन्नईAug 12, 2025 / 10:26 am

Mukul Kumar

Image- IANS

चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से चेन्नई आ रही एक इंटरनेशनल मालवाहक फ्लाइट के एक इंजन में अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि, एयरपोर्ट कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी मिल रही है कि उतरते समय मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।

Hindi News / National News / चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंजन में लगी आग, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो