बाढ़ में बह गई भारी-भरकम मशीन और गाड़ियां
बाढ़ के दौरान पानी का बहाव तेजी से बेकाबू हो गया और डैम के पास खड़ी भारी-भरकम मशीनों और गाड़ियों को भी अपने साथ बहा कर ले गया। इसमें एक हाइड्रा क्रेन, एक डंपर ट्रक, एक रॉक ब्रेकर के साथ एक कैंपर कार नष्ट हो गई। वायरल वीडियो में पानी का बहाव कितना भयंकर था यह साफ देखा जा सकता है। इसमें दिख रहा है कि यह पानी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को अपने साथ बहाकर नीचे की तरफ ले जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश
हिमाचल में लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाए सामने आ रही है। इनके चलते राज्य की पार्वती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यह नदी कुल्लू से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण में भुंतर के पास ब्यास नदी में मिलती है। इससे पहले राज्य के मंडी जिले में पंडोह बांध के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भूस्खलन की घटना हुई थी। इसके चलते रास्ते जाम हो गए और यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।